मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.  इस बार कई बड़े चेहरे मैदान में हैं, लेकिन सबकी नजर राज्य में दोनों पार्टियों के दिग्गज शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. हालांकि, दोनों में से किसी नेता ने अभी तक नामांकन नहीं भरा है.


2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने. हालांकि, सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी और कुछ विधायकों की बगावत के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई. शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने. आइए आज जानते हैं कि शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ में कौन ज्यादा अमीर है और किसके पास कितनी संपत्ति है-


शिवराज सिंह चौहान के पास कितनी संपत्ति
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन के वक्त अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया था. इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 7.66 करोड़ संपत्ति है. इसमें से 3.26 करोड़ की संपत्ति शिवराज और 4.40 करोड़ रुपये की संपत्ति उनकी पत्नी साधना सिंह के पास है. 2013 में जो ब्योरा उन्होंने दिया था, उसमें उनके पास 6.27 करोड़ की संपत्ती थी. उनकी 6.35 करोड़ की अचल संपत्ति में से 1.60 करोड़ के तीन घर और 4.75 करोड़ करोड़ की कृषि भूमि शामिल है. इसके अलावा, 61 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और आभूषण हैं. उनके पास 1.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा, उनके पास 5,500 रुपये की एक रिवॉल्वर है और उनकी पत्नी साधना सिंह के पास 1.53 लाख की एंबेसडर कार है.


कमलनाथ के पास कितनी संपत्ति
कमलनाथ और उनकी पत्नी अलका नाथ के पास 124.67 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. साल 2019 में छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नॉमिनेशन के समय उनकी तरफ से दिए गए एफिडेविट में यह जानकारी दी गई थी. इसमें उन्होंने बताया कि कुल संपत्ति में से 7.01 करोड़ रुपये की चल संपत्ति उनके पास है और 33.50 करोड़ रुपये की संपत्ति अलका नाथ के नाम पर है. 6.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति में से 15.79 करोड़ से ज्यादा संपत्ति कमलनाथ की पत्नी की है. सोना-चांदी की बात करें तो कमलनाथ के पास 330 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत एफिडेविट जमा करने के समय 8.77 लाख बताई गई थी और उनकी पत्नी के पास 915 ग्राम सोना, स्टोन ज्वेलरी और 1,989.13 कैरट डायमंड है, जिसकी वैल्यू 2.20 करोड़ है. इसके अलावा, कमलनाथ के पास 67.20 करोड़ रुपये की छिंदवाड़ा जिले में कृषि की जमीन है.


यह भी पढ़ें:-
Israel-Hamas War: कहां तक फैला है फलस्तीन का इलाका, किस-किस हिस्से पर कब्जा और किन के हाथों में है कंट्रोल, जानें पूरा इतिहास और मौजूदा स्थिति