MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में निर्दलीय लगाएंगे नैया पार? कांग्रेस-BJP के खेमे में बढ़ी हलचल, संपर्क साधना शुरू
MP Elections 2023: प्रदेश में एक दर्जन सीट ऐसी हैं, जहां निर्दलीय बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. राज्य में यदि कांटे की टक्कर हुई तो निर्दलीय की भूमिका अहम हो जाएगी.
![MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में निर्दलीय लगाएंगे नैया पार? कांग्रेस-BJP के खेमे में बढ़ी हलचल, संपर्क साधना शुरू MP Assembly Elections 2023 independents candidate role in Madhya Pradesh Congress and BJP ANN MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में निर्दलीय लगाएंगे नैया पार? कांग्रेस-BJP के खेमे में बढ़ी हलचल, संपर्क साधना शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/c2115ab74cd0800a9902488cecac50d71701445317159340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन में अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. एक्जिट पोल के अनुमानों से इतर यदि सत्ता की चाबी के लिए मुकाबला कांटे का हुआ तो निर्दलीय जीते उम्मीदवारों की भूमिका बेहद अहम हो जाएगी. इसी के चलते कांग्रेस और बीजेपी के बीच दमदार निर्दलीय उम्मीदवारों पर अभी से डोरे डाले जा रहे है. दोनों ही दलों ने अपने खास रणनीतिकारों और मैनेजरों को इस काम में लगा दिया है.
यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश में एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल में 2 से लेकर 8 सीटें अन्य (दूसरे दल या निर्दलीय) उम्मीदवारों को मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि इसमें ज्यादा संख्या कांग्रेस और बीजेपी के उन बागी उम्मीदवारों की हो सकती है,जिन्होंने टिकट न मिलने पर बसपा, सपा, आप अथवा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा है.
मतगणना से पहले राजनीतिक पार्टियों में खास रणनीति बनाई जा रही है. परिणाम आने के बाद मुकाबला कसमकश वाला हुआ तो अपने विधायकों को जोड़कर रखने के साथ निर्दलीय जीते एमएलए को अपने खेमे में लाने की तैयारी सूबे के दोनों राजनीतिक दल अभी से बनाने में लगे है. कहा जा रहा है कि यदि मुकाबला बेहद नजदीकी हुआ तो कांग्रेस विधायकों को तुरंत बेंगलुरु शिफ्ट किया जा सकता है, जहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. इसके लिए कर्नाटक की सरकार को भी अलर्ट मोड में रहने के संकेत पार्टी आलाकमान से दिए गए हैं.
वहीं, बीजेपी की तैयारी भी बड़ी है. संगठन के लेवल पर पार्टी की विचारधारा से जुड़े बागी निर्दलियों को अभी से मनाने का दौर शुरू हो चुका है. इसके लिए जर्बदस्त किलेबंदी की तैयारी अभी से की जा रही है. इसी तरह बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल चुनाव बाद विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए अलग-अलग प्लान पर काम कर रहे हैं.
साल 2018 के चुनाव की बात करें तो चार निर्दलीय ही चुनाव जीते थे. इनमें से प्रदीप जायसवाल और विक्रम सिंह राणा इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सुरेंद्र सिंह शेरा और केदार डाबर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इसके पहले 2013 में दिनेश राय मुनमुन, सुदेश राय और कल सिंह भाबर निर्दलीय चुनाव जीते थे.साल 2018 में चार निर्दलीय उम्मीदवार दूसरे क्रम पर भी थे. इसी तरह तीसरे क्रम पर रहने वाले निर्दलीयों की संख्या 35 थी.
माना जा रहा है कि प्रदेश में एक दर्जन सीट ऐसी हैं, जहां निर्दलीय बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. डॉ. आंबेडकर नगर (महू) विधानसभा सीट से अंतर सिंह दरबार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ये कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, पर टिकट न मिलने से नाराज होकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इसी तरह आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, गोटेगांव से शेखर चौधरी, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, होशंगाबाद से भगवती चौरे, धार से कुलदीप सिंह बुंदेला, मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, भोपाल उत्तर से नासिर इस्लाम और आमिर अकील भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं.कांग्रेस की तुलना में बीजेपी में ताकतवर बागी थोड़े कम है. सीधी से केदारनाथ शुक्ल और बुरहानपुर से हर्षवर्धन सिंह चौहान ही ऐसे बड़े नाम हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार 3 दिसंबर को होगी. प्रदेश में नई सरकार के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. हालांकि,दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों को यह भरोसा दिला रही हैं कि उनकी अच्छे मार्जिन के साथ सरकार बनने जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों को संदेश दिया है कि 130 से 135 सीटों के बीच नतीजा उनके पक्ष में आ रहे हैं. लेकिन,अलग-अलग तरह एक्जिट पोल के नतीजों के बाद भीतर ही भीतर इस बात की भी चिंता है कि यदि मुकाबला बेहद करीबी हुआ तो विधायक खेमा न बदल लें.चुनाव बाद विधायकों की भगदड़ से बचने के लिए दोनों ही दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान की सत्ता पर बरकरार रहेगी कांग्रेस', गहलोत ने गिनाए ये 3 बड़े कारण
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)