MP-Chhattisgarh CM Oath Ceremony: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्रियों के नामों के ऐलान के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में बुधवार (13 दिसंबर) को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. देश भर की निगाहें इन कार्यक्रमों पर होंगी. एबीपी न्यूज़ पर भी आप इन शपथ ग्रहण कार्यक्रमों को लाइव देख सकते हैं. 


इस स्टोरी में हम आपके साथ एबीपी न्यूज के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के लिंक साझा करेंगे, जिन पर क्लिक करके आप इन शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण यानी लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इन दोनों ही कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे.


यहां क्लिक करके देखें शपथ ग्रहण समारोह


एबीपी लाइव हिंदी: https://www.abplive.com/elections  


एबीपी लाइव अंग्रेजी: https://news.abplive.com/elections


एबीपी न्यूज यूट्यूब: https://www.youtube.com/@ABPNEWS/streams  


एबीपी लाइव यूट्यूब: https://www.youtube.com/@abp_live 


लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv 


सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव


आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शपथ ग्रहण समारोह का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं.


एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर) : https://twitter.com/abplive  


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/  


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/


बीजेपी ने तीनों राज्यों में नए चेहरों को दिया मौका


छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया था. इसी तरह मंगलवार (12 दिसंबर) को राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा के नाम के ऐलान ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया.


मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम बनाने के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को सीएम और अरुण साव और विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.


रायपुर में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम


छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह एक 'ऐतिहासिक' कार्यक्रम होगा.


भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा शपथ ग्रहण समारोह


बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश में सीएम मनोनीत हुए मोहन यादव बुधवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी के अनुसार, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और अन्य नेता शामिल होंगे. मध्य प्रदेश बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. 


मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. हालांकि, अभी ये तय नहीं हो सका है कि वे भी मोहन यादव के साथ शपथ लेंगे या नहीं. वरिष्ठ बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


पहली बार के MLA भजनलाल शर्मा को CM बना राजस्थान में भी BJP ने किया सरप्राइज, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी | बड़ी बातें