MP Election 2023: आज MP जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है, कांग्रेस का दावा- 'वोटिंग के दिन ही जनता ने रख दी थी इसकी नींव'
MP Election Result 2023: कांग्रेस के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए पंजे के निशान पर मुहर लगाकर बदलाव की नींव 17 नवंबर को ही रख चुकी है.
![MP Election 2023: आज MP जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है, कांग्रेस का दावा- 'वोटिंग के दिन ही जनता ने रख दी थी इसकी नींव' MP Election 2023 Today Congress claim MP going to be free from Jungle Raj MP Election 2023: आज MP जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है, कांग्रेस का दावा- 'वोटिंग के दिन ही जनता ने रख दी थी इसकी नींव'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/b602619469700bca63877d984983a7671701569251559645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Elections 2023 News: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने रविवार को अपने एक पोस्ट एक्स में बड़ा दावा किया है. एमपी कांग्रेस ने लिखा है कि आज हमारा मध्य प्रदेश बीजेपी के जंगलराज से मुक्त होने जा रहा है. मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए पंजे के निशान पर मुहर लगाकर बदलाव की नींव 17 नवंबर को ही रख दी थी.
ऐसे बनाएं लोकतंत्र के महापर्व को सफल
एमपी कांग्रेस ने अपने पोस्ट एक्स के जरिए पार्टी सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज मतगणना पर पैनी नजर रखें और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर मौजूद रहें और अपने प्रत्याशियों की विजय यात्रा के सहयोगी और साक्षी बनें. कांग्रेस के पोस्ट में ये भी कहा गया है कि साथियों आपकी आज की सजगता और कर्मठता ही मध्य प्रदेश के कल को संवारने की शुरूआत होगी. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
इससे पहले एमपी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने पोस्ट एक्स में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलर्ट करते हुए लिखा था कि मतगणना केंद्र पर कांग्रेस के सभी एजेंट पूरी तरह से अलर्ट रहें. इतना ही नहीं, पार्टी कार्यकर्ता इस बात को सुनिश्चित कराएं कि मतदान केंद्र पर निष्पक्ष कांउटिंग हो. इसके अलावा, उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बधाई भी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी और अगाड़ी गठबंधन को उनके हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
बता दें कि बीते 17 नवंबर 2023 मो मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर वोटिंग हुई थी. एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश की जनता ने 66 साल के रेकॉर्ड तोड़ दिया. इस बार एमपी में रिकॉर्ड 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ. मल्हारगढ़, जावद, जावरा, शाजापुर, आगर मालवा, शुजालपुर, कालापीपल और सोनकच्छ में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. मध्य प्रदेश में अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)