MP Election Result: जीता हुआ चुनाव हार गई कांग्रेस, संदीप दीक्षित बोले- 'मैंने समझाया था, लेकिन...'
MP Election Result Live : मध्य प्रदेश में एक बार फिर BJP के सरकार बनने के आसार हैं. रुझानों पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने राज्य में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है.
MP election result 2023 live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने की और आगे बढ़ रही है. इसके बाद राज्य कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सवाल खड़ा किया है. एबीपी न्यूज को दिए विशेष साक्षात्कार में संदीप दीक्षित ने कहा है, "हार के बाद हमारी पार्टी कभी समीक्षा नहीं करती. मैंने समझाया था लेकिन किसी ने नहीं सुनी."
हार की जिम्मेवारी राज्य कांग्रेस नेताओं की
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने भले ही यह कहा है कि उनकी पार्टी हार के बाद मंथन नहीं करती, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के हार के लिए प्रदेश नेतृत्व को ही जिम्मेदार ठहराया.
संदीप दीक्षित ने कहा, "मध्य प्रदेश में जीता हुआ चुनाव कांग्रेस हार गई. इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य के नेतृत्व की है.'
अब भविष्य में पार्टी में नई पीढ़ी के नेताओं को अधिक तरजीह दिए जाने का संकेत देते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब सीनियर लीडर्स का समय खत्म हो गया.
कहां कमजोर पड़ी कांग्रेस
संदीप दीक्षित ने यह भी बताया है कि सूबे में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस कहां कमजोर पड़ी. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए चलाई गई लाडली बहना योजना से कांग्रेस को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. संदीप दीक्षित ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का मुकाबला कांग्रेस नहीं कर पाई. महिलाओं के बीच यह बहुत लोकप्रिय रहा और कांग्रेस इसके काउंटर में कुछ नहीं कर सकी.
उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने समझाया था लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
रुझानों में बहुमत से आगे निकल चुकी है BJP
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सिम हैं जहां सरकार बनाने के लिए 116 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है. रविवार दोपहर 12:00 बजे तक चुनाव आयोग की ओर से सभी 230 विधानसभा सीटों पर रुझान आ गए हैं. 155 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस महज 73 सीटों पर आगे है. चुनाव आयोग के रुझानों में बहुजन समाज पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी को एक-एक सीट पर बढ़त मिली हुई है. हालांकि ये महज रुझान हैं, फाइनल रिजल्ट नहीं है.
11 सीटों पर कांटे की टक्कर
भले ही सूबे में बीजेपी लगातार बने हुए सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. हालांकि 11 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. इन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार एक हजार से भी कम वोट से आगे चल हैं. चार सीट तो ऐसी हैं, जहां बीजेपी प्रत्याशी के पास 500 से भी कम वोट से आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस कैंडीडेट्स कभी भी बीजेपी के प्रत्याशियों को पटकनी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें :Celebration In Bjp Office: 3 राज्यों में बीजेपी की बंपर बढ़त, आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी