(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Exit Poll 2023: कमलनाथ बोले- 'कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर...,' वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से की ये अपील
ABP Cvoter MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा का मतदान 17 नवंबर संपन्न हो गया. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों हलचल तेज है.
MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर गुरुवार को एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए हैं. विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर मध्य प्रदेश में माहौल गर्म है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियां जीत के दावे कर रही है. हालांकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम फेस कमलनाथ ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदान की प्रक्रिया के लिए तैयार रहने की अपील की है. वहीं जीतू पटवारी ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह के आंकड़ों से विचलित न हो. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस 132 से 137 सीटें मिलेंगी, जबकि राज्य में सरकार बनाने के लिए मात्र 116 सीटों की जरूरत है. ऐसे में उन्होंने बहुमत का दावा किया है.
कार्यकर्ताओं से क्या है कमलनाथ की अपील?
कमलनाथ ने ट्वीट के साथ अपना एक वीडियो जारी करते हुए कार्यकर्ताओं से निराश नहीं होने की अपील की है.
कमलनाथ ने ट्वीट किया- ''कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए.कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. बीजेपी चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए. यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं. हम सब एकजुट हैं. आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें. 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है.''
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply