देश को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली मुंबई को कितना पैसा देती है केंद्र सरकार? आंकड़ों में समझिए
Maharashtra Election 2024: पूरे देश को डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट टैक्स से जो पैसा मिलता है, उसका 30 से 35 फीसदी मुंबई से जाता है. इसका कितना पैसा उसे वापस मिलता, इसे लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. यहां राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता अलग-अलग मुद्दों पर बंटी हुई है. ऐसा ही एक मुद्दा महाराष्ट्र को केंद्र की ओर से दिए जाने वाले फंड को लेकर भी है, जिस पर लोग अपनी राय रख रहे हैं.
देश की GDP का 6.16 फीसदी हिस्सा मुंबई से आता है
मुंबई न सिर्फ महाराष्ट्र की राजधानी है, बल्कि देश की आर्थिक राजधानी भी है. इसकी वजह है कि सिर्फ मुंबई शहर से ही पूरे देश की जीडीपी का 6.16 फीसदी हिस्सा आता है. बाकी देश में जितना भी औद्योगिक उत्पादन होता है, उसमें 25 फीसदी योगदान अकेले मुंबई का है. पूरे देश के समुद्री व्यापार का 70 फीसदी हिस्सा मुंबई से आता है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में 70 फीसदी पूंजीगत लेनदेन भी मुंबई से ही होता है. बाकी टूरिज़्म और फिल्म इंडस्ट्री के जरिए हजारों परिवारों के घरों में चूल्हा जलता है. इसके बावजूद भी मुंबई को केंद्र के बजट से उतना फंड नहीं मिलता है, जितना इसे मिलना चाहिए था. हालांकि अब रवैया बदला है और केंद्र सरकार मुंबई के साथ ही महाराष्ट्र को भी पैसे दे रही है, लेकिन क्या मुंबई और महाराष्ट्र के लोग इससे खुश हैं?
क्या मुंबई को वापस मिलता है केंद्र से पैसा?
पूरे देश को डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट टैक्स से जो पैसा मिलता है, उसका 30 से 35 फीसदी मुंबई से जाता है. जबकि 2006-07 या 2008-09 के दौरान केंद्र से मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र को केवल 12 से 18 फीसदी ही पैसा वापस मिला था. बाकी के पैसे दूसरे राज्यों में खर्च हो गए. हालांकि जो नया आंकड़ा आया है, उसमें तस्वीरें बदली है. 2021-22 में महाराष्ट्र को केंद्र ने करीब 70 फीसदी पैसा दिया.
यहां के लोग बताते हैं कि भारत के लिए मुंबई बड़े भाई के जैसा है, यहां एक कमाने वाला भाई है, जो पूरे भारत को साथ मिलकर चल रहा है. लोगों ने कहा कि मुंबई से जो पैसा जाता है, वो आज की तारीख में यहां नहीं आ रहा है. अन्य लोगों ने कहा कि फडणवीस-शिंदे के कार्यकाल में जो डेवलपमेंट हुए है, वो बेकार लग रहा है. कुछ लोग बता रहे हैं कि अब मुंबई को उसका पैसा वापस मिल रहा है और सरकार उसे लोगों के हित में खर्च कर रही है.
ये भी पढ़ें : झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन! CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर छापेमारी