Delhi Election 2025: आज दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे चंद्रबाबू नायडू, दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने का है प्लान
N Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वह आज हैदराबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Delhi Assembly Election 2025: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने के लिए रविवार (2 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नायडू भाजपा के चुनावी अभियान को मजबूती देने के लिए दिल्ली में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
सूत्रों ने जानकारी दी कि चंद्रबाबू नायडू आज दोपहर हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से रवाना होंगे और शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे. वहां पहुंचने के बाद वे भाजपा के सीनियर नेताओं और उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे.
NDA में बीजेपी के बाद TDP दूसरा सबसे बड़ा दल
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा के बाद दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है. लोकसभा में TDP के 16 सांसद हैं जिससे ये गठबंधन में एक प्रभावशाली भूमिका निभाता है. नायडू की दिल्ली यात्रा को भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के बीच गठबंधन को और मजबूत करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है.
दिल्ली में तेलुगु मतदाताओं को साधने की BJP की रणनीति
विश्लेषकों का मानना है कि चंद्रबाबू नायडू के प्रचार अभियान से भाजपा को दिल्ली में तेलुगु भाषी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में मदद मिलेगी. दिल्ली में रहने वाले दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने की कोशिश के तहत भाजपा ने TDP के प्रभावशाली नेता को प्रचार में उतारा है.
चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
नायडू की इस यात्रा के दौरान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक भी संभावित है जिसमें गठबंधन की रणनीति और चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उनकी ये यात्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

