Nagaland Election 2023: नगालैंड चुनाव 200 नामांकन ही वैध, 22 अवैध पाए गए
Nagaland Election 2023: मेघालय राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि नगालैंड विधानसभा चुनाव में कुल 222 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए थे, इनमें से आयोग ने 22 को अवैध घोषित कर दिया है.
Nagaland Election 2023: नगालैंड में चुनाव आयोग ने उस वक्त 22 कैंडिडेट की उम्मीदों पर उनका नामंकन पत्र अवैध घोषित करके पानी फेर दिया. चुनाव आयोग ने यहा कार्यवाही नामंकन पत्रों की जांच के दौरान नामांकन में गड़बड़ी पाए जाने के बाद की.
निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन पत्रों की जांच के बाद 222 आवेदनों में सिर्फ 22 आवेदनों को ही वैध पाया है. चुनाव आयोग से जुडे़ एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
क्या बोला चुनाव आयोग?
चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिनमें से तीन बाद में चुनाव मैदान से हट गये थे. उन्होंने बताया कि जिन 200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये उनमें से चार महिला उम्मीदवार हैं.
चुनाव मैदान में किन दलों के प्रत्याशी हैं?
चुनाव आयोग ने बताया कि सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), बीजेपी, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), जनता दल यूनाईटेड, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राइजिंग पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत 13 दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं.
बीस से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख शुक्रवार (10 फरवरी) को है. मतों की गिनती दो मार्च को की जाएगी.