Nagaland Vidhan Sabha Chunav 2023: पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (27 फरवरी) को वोट डाले जा रहे हैं. राज्य के 60 विधानसभा सीटों में 59 पर मतदान होना है. राज्य की अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काजेतो किमिनी निर्विरोध जीत गए हैं. नगालैंड में सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला नगा पीपल्स फ्रंट के साथ है. आइए जानते हैं नगालैंड चुनाव के 5 बड़े फैक्टर क्या हैं.
नगालैंड के चुनाव में आर्म्स फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्टर (AFPSA) लागू है और यह एक बड़ा मुद्दा है. साथ ही नगा राजनीतिक मुद्दे भी प्राथमिकता से होंगे. केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी सरकार ने नगा राजनीतिक मुद्दों को हल कर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की है.
सीमा विवाद प्रमुख मुद्दा
असम के साथ राज्य के चल रहे सीमा विवाद से भी लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं. असम में जहां बीजेपी सरकार है, वहीं नगालैंड में भी बीजेपी सरकार का हिस्सा है.
नगालैंड चुनाव का एक प्रमुख फैक्टर विपक्ष का एकजुट न होना है. सत्ताधारी बीजेपी और एनडीपीपी जहां गठबंधन में है, वहीं उसके सामने कांग्रेस और नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) अलग-अलग मैदान में हैं. चुनाव से पहले नगा पीपल्स फ्रंट का कमजोर होना भी इस बार राज्य के विधानसभा चुनाव का प्रमुख फैक्टर है.
किस दल में कितने दागी
राज्य में बीजेपी के साथ वाले गठबंधन में 5 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर मुकदमे हैं. नगा पीपल्स फ्रंट के 5 जबकि कांग्रेस के 4 प्रतिशत उम्मीदवार दागी छवि के हैं.
टॉप 3 दागी प्रत्याशियों की बात करें तो एनपीएफ के विकाटो आई पर एक केस हैं. इसके बाद एपी जमीर (बीजेपी) और नीबा क्रोनू (एनडीपीपी) का नाम है. दोनों पर एक-एक केस हैं.
टॉप-3 करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास सबसे ज्यादा 87 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं. इसके बाद एनपीएफ के 59 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 26 प्रतिशत कैंडिडेट ने खुद की संपत्ति करोड़ से ऊपर दिखाई है.
राज्य में सबसे अमीर उम्मीदवार एलजेपी-आर के सुखातो सेमा हैं. सेमा के पास 160 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद मुख्यमंत्री और एनडीपीपी नेता नेफियू रियो है, जो 47 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. बीजेपी के काहुली सेमा 34 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें
क्या इस बार नागालैंड रच पाएगा इतिहास? अब तक कोई महिला नहीं बनी विधायक, ये 4 महिलाएं इस बार मैदान में