Nagaland Elections 2023: नगालैंड की तिजित सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प, राजा-मंत्री और इंजीनियर में किसको चुनेगी जनता
Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड में आज वोटिंग हो रही है. कुल 184 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Nagaland Vidhan Sabha Chunav 2023: नगालैंड की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर आज (27 फरवरी) वोटिंग हो रही है. वोटिंग के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. राज्य की तिजित निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, तिजित सीट से एक राज परिवार का सदस्य, एक मंत्री और इंजीनियर मैदान पर हैं. मिली जानकारी के अनुसार तिजित विधानसभा क्षेत्र के ओटिंग गांव से तहवांग अंग (राजा) नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के टिकट पर मौजूदा बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री पी पैवांग कोन्याक के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रहे है.
इसके अलावा राजनीति में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के 26 साल के इंजीनियर टी थॉमस कोन्याक इस सीट के लिए तीसरे दावेदार हैं. राज्य में नौकरी के भरोसा देने वाले अवसरों के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार थॉमस कोन्याक शिक्षा को सुलभ बनाने जैसे मुद्दों के लिए जोर दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए किए गए संघर्षों को याद किया है.
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार हैं लोगों की समस्याएं
बीजेपी कार्यकर्ता भी मंत्री के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. मौजूदा विधायक पाइवांग कोन्याक लगातार तीसरी बार तिजित से जीतने की कोशिश में लगे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता भी मंत्री के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं.राज्य के परिवहन मंत्री से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कोन्याक के प्रचार में बीजेपी के बड़े नेताओं की भागीदारी रही है.
तहवांग अपने परिवार से चुनाव जीतने वाले पहले व्यक्ति होने की उम्मीद है. उनसे पहले उनके दिवंगत पिता और उनके बड़े भाई ने कई बार चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. तहवांग ने कहा कि जनता के लिए कुछ अच्छा करने के लिए मुझे सरकार की मदद की जरूरत है और इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं. तिजित निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार जैसे मुद्दे यहां के लोगों की समस्याएं हैं.
12 मार्च तक विधानसभा कार्यकाल
नगालैंड में कुल 184 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं. राज्य का विधानसभा कार्यकाल 12 मार्च तक है. राज्य में 59 सीटों में बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी साथी एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें.