Nagaland Election Results Highlights: नगालैंड में सभी 59 सीटों पर नतीजों का एलान, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत
Nagaland Election Results 2023 Live Updates: नगालैंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 12 मार्च तक है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करवाई थी.
LIVE
Background
Nagaland Election Results 2023: पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने के बाद आज परिणाम का दिन है. नगालैंड में 13 लाख से ज्यादा वोटर्स में से 83 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. 60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में पहुंचने के लिए कुल 184 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत की ताला आज खुल जाएगा. चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं.
59 सीटों पर ही मतदान
नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसकी वोटों की गिनती आज यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरु होगी. बता दें कि राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं, मगर मतदान 59 सीटों पर ही हुए है. दरअसल, जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.
12 मार्च तक विधानसभा का कार्यकाल
नगालैंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 12 मार्च तक है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करवाई थी. वहीं, आयोग वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू करेगा. नगालैंड में 2,291 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी,
एनडीपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला
राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. नगालैंड चुनाव में बीजेपी और एनडीपीपी का गठबंधन है. एनडीपीपी और बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव लगातार दूसरी बार गठबंधन में लड़ रही हैं. वहीं, राज्य में चुनाव लड़ रहीं सभी पार्टियों की तरफ से चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनपर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
वहीं, चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को नगालैंड के 2,291 मतदान केंद्रों में से चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान करवाया. चुनाव आयोग ने सोमवार को चार मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था. जिन सीटों पर दोबारा मतदान हुआ उनमें जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मतदान केंद्र, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट शामिल हैं.
नगालैंड में सभी 59 सीटों पर नतीजों का एलान
नगालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनावों में भी 59 सीटों पर बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को वहां की जनता ने बहुमत दिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की जबकि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के खाते में 25 सीट आई हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने 2 सीटें जीतीं.
Nagaland Election Results: 'मैं बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और जनरल सेक्रेटरी संतोष से भी बात करने वाला हूं'-रामदास अठावले
नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई से कहा, "मैं बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और जनरल सेक्रेटरी संतोष से भी बात करने वाला हूं कि रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता में भागीदारी मिले."
Nagaland Election Results: 'नगालैंड में मेरी पार्टी NDA का समर्थन करेगी'- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, मुंबई से कहा, "नगालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी."
[tw]
नागालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं। अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी: नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, मुंबई pic.twitter.com/YQYUNUcl9r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
[/tw]
Nagaland Election Results: 'जनता का आर्शीवाद हमारे साथ है'- पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के चुनाव नतीजों पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा चुनावों में जनता का विश्वास और आशीर्वाद हमारी त्रिमूर्ति के संग है और यही साफ तौर से चुनाव परिणामों में दिख रहा है.
Nagaland Result LIVE: नगालैंड में बीजेपी+ 38, एनपीएफ 1, कांग्रेस 0, अन्य 21 सीट पर आगे
नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य में एनडीए सरकार की वापसी हो रही है. यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.