Nagaland Election Results Highlights: नगालैंड में सभी 59 सीटों पर नतीजों का एलान, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत

Nagaland Election Results 2023 Live Updates: नगालैंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 12 मार्च तक है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करवाई थी.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 10:48 PM
नगालैंड में सभी 59 सीटों पर नतीजों का एलान

नगालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनावों में भी 59 सीटों पर बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को वहां की जनता ने बहुमत दिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की जबकि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के खाते में 25 सीट आई हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने 2 सीटें जीतीं. 

Nagaland Election Results: 'मैं बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और जनरल सेक्रेटरी संतोष से भी बात करने वाला हूं'-रामदास अठावले

नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई से कहा, "मैं बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और जनरल सेक्रेटरी संतोष से भी बात करने वाला हूं कि रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता में भागीदारी मिले."

Nagaland Election Results: 'नगालैंड में मेरी पार्टी NDA का समर्थन करेगी'- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, मुंबई से कहा, "नगालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी."


Nagaland Election Results: 'जनता का आर्शीवाद हमारे साथ है'- पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के चुनाव नतीजों पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा चुनावों में जनता का विश्वास और आशीर्वाद हमारी त्रिमूर्ति के संग है और यही साफ तौर से चुनाव परिणामों में दिख रहा है.

Nagaland Result LIVE: नगालैंड में बीजेपी+ 38, एनपीएफ 1, कांग्रेस 0, अन्य 21 सीट पर आगे

नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य में एनडीए सरकार की वापसी हो रही है. यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.

Hekhani Jakhalu: दीमापुर ने रचा इतिहास, पहली बार किसी महिला उम्मीदवार को मिली जीत

Hekhani Jakhalu NDPP MLA: नगालैंड विधानसभा की दीमापुर सीट ने इतिहास रचा है. यहां से पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

Nagaland Results 2023 Live: नगालैंड में बीजेपी ने 2 सीटों पर जीता चुनाव

नगालैंड में चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 2 सीटों पर चुनाव जीतकर 11 सीटों पर आगे चल रही है.  नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 सीट जीतकर 22 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी भी जारी है.

Nagaland Election Result: नगालैंड में बीजेपी उम्मीदवार ने एनसीपी के तोयांग चांग को हराया

नगालैंड चुनाव में त्युएनसांग सदर-1 सीट से बीजेपी उम्मीदवार पी बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के तोयांग चांग को 5,644 मतों से चुना हरा दिया है.

नगालैंड में शून्य पर पहुंची कांग्रेस

नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. रूझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस पार्टी शून्य पर पहुंच गई है.

Elections Results 2023: नगालैंड में पहले एक घंटे का रुझान

नगालैंड में बीजेपी को बहुमत + 50, NPF 8, कांग्रेस 1, अन्य 2 सीट पर आगे

Nagaland Election 2023: रूझानों में 51 सीटों पर लीड कर रही है बीजेपी

Nagaland Election 2023: भारतीय जनता पार्टी रुझानों में 51 सीटों पर लीड कर रही है. उसके बाद नेशनल पीपुल्स फ्रंट 7 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस 1 और अन्य बाकी 2 सीटों पर लीड कर रही है.  

Nagaland Election 2023: बीजेपी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीती सीट

बीजेपी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीत ली है.

Nagaland Election 2023: नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को रूझानोंं में बहुमत, 45 सीटों पर बनाई बढ़त

नगालैंड में रुझानों में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. यहां पर बीजेपी 45 सीटों पर बढ़त बनाई है.

Nagaland Election 2023: नगालैंड में भी बीजेपी को बहुमत

नगालैंड के रुझानों में भी बीजेपी+ ने बहुमत हासिल कर लिया है. यहां बीजेपी+ 31 सीट और NPF 8 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. 

Nagaland Election Result: नगालैंड में रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Nagaland Election Result: नगालैंड में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

Nagaland Election Result: शुरुआती रुझानों में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो चल रहे हैं आगे

Nagaland Election Result: नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में अपनी विधानसभा सीट पर लीड कर रहे हैं. 

Tripura Election Result: त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को बढ़त, 17 सीटों पर लीड कर रही है बीजेपी

त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. वह यहां पर कुल 17 सीटों पर लीड कर रही है.

Nagaland Election: रुझानों में नगालैंड में बीजेपी 3 सीटों पर आगे

नगालैंड में मतों की गिनती शुरू हो गई है. जिसमें रुझानों में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

Nagaland Election Result: पोस्टल बैलेट से शुरू हुई वोटों की गिनती

नगालैंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट से डाले गए मतों की गिनती की जा रही है. 

Elections Results Live 2023: नगालैंड में कितनी सीटों पर हुआ मतदान

नगालैंड विधानसभा में 60 सीटें हैं. यहां 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, क्योंकि यहां पर बीजेपी के एक प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया है.

Nagaland Polls 2023: नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की बनेगी सरकार?

नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. बाद में बीजेपी और एनडीपीपी ने जनता दल यूनाइटेड और कुछ अन्य दलों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई थी. इस बार यहां माना जा रहा है कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का रंग जमेगा.

कोहिमा में उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी

नगालैंड: कोहिमा में चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता की गई. तस्वीरें मतगणना केंद्र उपायुक्त कार्यालय से हैं 





सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

 नगालैंड में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना केंद्रों पर प्रशासन ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए हैं.  

बैकग्राउंड

Nagaland Election Results 2023: पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने के बाद आज परिणाम का दिन है. नगालैंड में 13 लाख से ज्यादा वोटर्स में से 83 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. 60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में पहुंचने के लिए कुल 184 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत की ताला आज खुल जाएगा. चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं. 


59 सीटों पर ही मतदान 
नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसकी वोटों की गिनती आज यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरु होगी. बता दें कि राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं, मगर मतदान 59 सीटों पर ही हुए है. दरअसल, जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.


12 मार्च तक विधानसभा का कार्यकाल
नगालैंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 12 मार्च तक है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करवाई थी. वहीं, आयोग वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू करेगा. नगालैंड में 2,291 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी, 


एनडीपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला 
राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. नगालैंड चुनाव में बीजेपी और एनडीपीपी का गठबंधन है. एनडीपीपी और बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव लगातार दूसरी बार गठबंधन में लड़ रही हैं. वहीं, राज्य में चुनाव लड़ रहीं सभी पार्टियों की तरफ से चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनपर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. 


वहीं, चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को नगालैंड के 2,291 मतदान केंद्रों में से चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान करवाया. चुनाव आयोग ने सोमवार को चार मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था. जिन सीटों पर दोबारा मतदान हुआ उनमें जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मतदान केंद्र, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: Assembly Election 2023: स्ट्रॉन्ग रूम से निकलने से लेकर वोटों के गिने जाने तक...अब तक नहीं पढ़ी होगी काउंटिंग की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.