Nagaland Election Results: नगालैंड में 2 सीट जीती रामदास अठावले की पार्टी, मंत्री बोले- मैं विपक्ष को चैलेंज करता हूं कि...
Nagaland Election 2023 Results: आरपीआई-ए प्रमुख रामदास आठवले ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
Nagaland Assembly Election 2023 Results: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI-A) प्रमुख रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने नगालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election 2023) के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उनकी पार्टी ने राज्य में दो विधानसभा सीटें जीती हैं. दो सीटों में जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने जहां एनडीए (NDA) को समर्थन देने की बात कहीं वहीं विपक्ष को चुनौती भी दी.
रामदास आठवले ने कहा, ''नगालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतते हैं तो मेरी पार्टी वहां एनडीए का समर्थन करेगी और सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.'' विपक्ष पर निशाना साधते हुए आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है, इसलिए उनकी पार्टी एनडीए का साथ देगी. उन्होंने कहा कि दलित समाज बड़ी तादाद में पीएम मोदी के साथ है.
विपक्षी पार्टियों को आठवले का चैलेंज
इसी के साथ आठवले ने कहा, ''मैं विपक्षी पार्टियों को चैलेंज करता हूं कि पीएम मोदी का सामना करने आ जाओ.'' उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के खिलाफ उल्टा-सीधा न कहें. आठवले ने कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी टाइम पास कर रहे थे.
नगालैंड चुनाव का रिजल्ट
गुरुवार (2 मार्च) को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना का दिन है. इसी कड़ी में नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जारी किए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 60 सीटों में से 51 पर जीत हार का फैसला हो गया था. 9 सीटों पर उम्मीदवार आगे-पीछे चल रहे थे.
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक, नगालैंड में जहां 2 सीटें आरपीआई (आठवले) ने जीतीं, वहीं, एनडीपीपी ने 22, बीजेपी ने 12, एनसीपी ने 5, एनपीपी ने 4, एनपीएफ ने 1 और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने 1 सीट जीती. वहीं 4 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं. बता दें कि एनडीपीपी 3 और एनपीपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थीं.