Nagaland Exit Polls: नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. चुनाव के नतीजे तो 2 मार्च को आएंगे लेकिन उसके पहले एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजे आ गए हैं, जो राज्य में अगली सरकार की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
नगालैंड में इस बार सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. नगा पीपल्स फ्रंट और कांग्रेस ने अलग-अलग दांव आजमाया था. एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि राज्य में बीजेपी और एनडीपीपी की सरकार की वापसी हो रही है.
एनडीपीपी-बीजेपी सरकार की वापसी
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ वापस आता दिख रहा है. गठबंधन के खाते में 38 से 48 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. नगा पीपल्स फ्रंट 3-8 सीटों के बीच सिमट सकता हैं. कांग्रेस को 1-2 सीट ही मिलने का अनुमान है जबकि 5 से 15 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
कौन है सीएम पर पहली पसंद?
एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में मुख्यमंत्री नेफियू रियो अभी भी लोकप्रियता में नंबर-1 हैं. सीएम पद के रूप में राज्य के 25 फीसदी यानी एक चौथाई लोग नेफियू रियो को ही पहली पसंद मानते हैं. नेफियू रियो के सामने दूसरे चेहरों को 10 फीसदी वोट भी नहीं मिलता दिख रहा है.
किसे कितना प्रतिशत वोट?
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन को राज्य में भारी समर्थन मिला है. गठबंधन को 49 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. नगा पीपल्स फ्रंट को 13 प्रतिशत वोट मिला है. कांग्रेस को 10 फीसदी वोट जबकि अन्य दलों को 28 प्रतिशत मिलता नजर आ रहा है.
पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भी एनडीपीपी और बीजेपी साथ थी. तब एनडीपीपी ने 17 और बीजेपी ने 12 सीटकर जीतकर सरकार बनाई थी. हालांकि, नगा पीपल्स फ्रंट 27 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बना था लेकिन बहुमत से पीछे रह गया था. इस बार एनपीएफ को भारी नुकसान होता दिख रहा है.
2023 के नगालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा है.
यह भी पढ़ें
नगालैंड विधानसभा चुनाव में होगी किसकी जीत, एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले