Nagaland Assembly Elections 2023: नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज (21 फरवरी) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागालैंड और मेघालय में 3 रैलियां करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नागालैंड में चुनाव प्रचार करेंगे. हालांकि, दोनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता से बाहर है और वह समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है. नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 2 मार्च को आएंगे.


केंद्रीय गृह और सहकार मंत्री अमित शाह नागालैंड और मेघालय में जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली सभा नागालैंड पब्लिक मीटिंग 1 तुएनसांग सदर में होगी. जिसका समय सुबह 10:30 बजे है और इसका स्थान तुएनसांग सार्वजनिक मैदान है. दूसरी मेघालय सार्वजनिक बैठक 1 पश्चिम-शिलांग में है. जिसका समय शाम 4 बजे है और इसका स्थान गोरखा पाठशाला, शिलांग है. वहीं तीसरी जनसभा मेघालय पब्लिक मीटिंग 2 पिनथोरुमख्राह में है. इसका समय शाम 5 बजे है और ये गोल्फ क्लब मैदान, शिलांग में है. 


60 विधानसभा चुनाव सीटों के लिए हो रहा है मतदान
मेघालय और नागालैंड में बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बहुत अहम है. मेघालय में एनपीपी और नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सहयोगी दल के तौर पर शामिल है. 2023 मेघालय चुनाव में कुल 375 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मेघालय में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को चुनाव में कम से कम 31 सीटें जीतने की जरूरत है.


मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा सीट है. वहीं नागालैंड में कुल 184 उम्मीदवार मैदान में हैं. नागालैंड में भी 60 विधानसभा चुनाव सीटों के लिए मतदान हो रहा है. नागालैंड में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीपीपी और बीजेपी फिर से एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं . जिसमें एनडीपीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी का लक्ष्य बाकी 20 सीटों पर जीत हासिल करना है.


ये भी पढ़ें: 


NIA Raid: टेरर फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में एजेंसी! पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत 70 ठिकानों पर छापा