Nagaland Tapi Bypoll 2023: इस वक्त देश के चार राज्यों में विधानसभा मतगणना जारी है. इन राज्यों में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश शामिल है. अगर कांग्रेस की बात करें तो इन चारों में सिर्फ तेलंगाना में ही वो रुझानों के मुताबिक 66 सीटों पर आगे चल रही है और बाकी के 3 राज्यों में वो पिछड़ी हुई नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस के लिए नागालैंड से भी बुरी खबर सामने आ रही है. नागालैंड के मोन जिले की तापी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वांगलेम कोन्याक हार चुके हैं.


नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने तापी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार वांगलेम कोन्याक को 5333 वोटों से हरा दिया है. 28 अगस्त को एनडीपीपी विधायक नोके वांगनाओ के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था, जिसके बाद तापी विधानसभा क्षेत्र में बीते महीने 7 नवंबर को 23 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था.


तापी विधानसभा क्षेत्र में 96.25 फीसदी मतदाता
नागालैंड के मोन जिले की तापी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. इस चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) उम्मीदवार वांगपांग के पक्ष में कुल 10053 मत पड़े, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार वांगलेम को 4720 मतों पर संतुष्ट होना पड़ा. वहीं तापी विधानसभा में हुए उपचुनाव में 7,788 पुरुषों और 7,468 महिलाओं सहित कुल 15,256 मतदाता मतदान करने के पात्र थे. 23 मतदान केंद्रों में से सात को संवेदनशील और छह को संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया था.


कड़े सुरक्षा उपायों के बावजूद मतदान के दौरान 96.25 फीसदी मतदाताओं की भागीदारी रही. सभी मतदान केंद्र CCTV की निगरानी में थे. स्टेशनों को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया था और राजपत्रित और केंद्रीय अधिकारियों की तरफ से संचालित किया गया था.


ये भी पढ़े:Telangana Election Result 2023: पार्टी को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर! रेणुका चौधरी ने कहा- 'DK शिवकुमार को ले जाएंगे रिसॉर्ट'