Elections Results 2023 Reactions Live: त्रिपुरा में खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हमने खुद कम सीट पर चुनाव लड़ा
Tripura Meghalaya Nagaland Polls Reactions Live Updates: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले प्रत्याशी पूजा पाठ करने में जुटे हैं.
LIVE
Background
Tripura Meghalaya Nagaland Polls Counting Reactions Live Updates: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में घोषित किए जाएंगे. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा में जहां लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं मेघालय में 76 प्रतिशत और नगालैंड में 84 प्रतिशत वोट पड़े थे.
वहीं, आज नतीजों से पहले तीनों राज्यों के एग्जिट पोल भी जारी किए गए. अलग-अलग न्यूज चैनल के एग्जिट पोल ने त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी की उम्मीद जाहिर की. वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया. हालांकि मेघालय में पेंच फंसते दिख रहा है.
मेघालय में...
मेघालय में 60 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में 59 सीटों पर मतदान हुआ था. यहां एक प्रत्याशी का निधन हो गया था. राज्य की 59 सीटों पर 369 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है जिनमें 36 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी 12 जिलों में और एक अनुमंडल में 13 मतगणना केंद्र हैं. मतगणना के लिए 27 मतगणना पर्यवेक्षक और 500 माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. वहीं, अगर राज्य में सुरक्षा की बात की जाए तो चुनाव आयोग ने मेघालय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 कंपनियों को तैनात किया है.
नागालैंड में...
नागालैंड में में भी 60 विधानसभा सीटें हैं और 59 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें से मेराप पोलिंग स्टेशन-71 में मतदाताओं की सबसे कम संख्या दर्ज की गई है जो 37 है. वहीं, उसुतोमी मतदान केंद्र-12 में मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई है, जो 1 हजार 348 है. 59 विधानसभा सीटों पर कुल 183 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. वहीं, सुरक्षा की अगर बात की जाए तो पिछले 72 घंटों के लिए भारत के चुनाव आयोग के एसओपी के अनुसार, सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को अवांछित तत्वों और सामग्रियों से रोकने के लिए सील कर दिया गया है.
तीनों ही राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा है. जिसमें बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. त्रिपुरा में बीजेपी-आईपीएफटी ने साथ में चुनाव लड़ा.
Tripura Election Results: बीजेपी ऑफिस में जीत के जश्न की तैयारी शुरू
त्रिपुरा बीजेपी ऑफिस में जीत के जश्न की तैयारियां शुरू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष के हॉर्डिंग्स लगाये गए.
Tripura Election Results: मैं पीएम मोदी-अमित शाह का धन्यवाद करता हूं- माणिक साहा
त्रिपुरा में जीत पर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं। शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जीतने के बाद मुझे यह सर्टिफिकेट मिल रहा है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है'
Tripura CM Manik Saha collects his winning certificate as he wins the election from the Town Bardowali constituency
— ANI (@ANI) March 2, 2023
"I am feeling good and after winning I am getting this certificate so what can be better than this," he says#TripuraElection2023 pic.twitter.com/2kEkYgPahH
Assembly Elections Results: जीत का एक कारण पीएम मोदी... - किरेन रिजिजू
उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, बीजेपी जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रही है उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं.
Assembly Elections Results: कांग्रेस की हार पर आप सांसद संजय सिंह का तंज, बोले...
तीन राज्यों के रुझानों पर आम आदमी पार्टी सासंद संजय सिंह ने कांग्रेस पर कड़ा वार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जहां 'आप' उसके राह में नहीं है वहां भी वो कैसे अपनी ज़मीन खो रही है. अभी तक कांग्रेस आरोप लगाती थी कि बीजेपी से लड़ाई में आप के कारण वोट बंट जाता है. अब क्या हुआ, नॉर्थ ईस्ट के चुनाव में तो आप नहीं है.
Tripura Election Results: माणिक साहा केघर जश्न का माहौल
त्रिपुरा: अगरतला में सीएम माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं क्योंकि पार्टी एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखने को तैयार है. यहां 60 में से 32 सीटों पर आगे है.