Elections Results 2023 Reactions Live: त्रिपुरा में खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हमने खुद कम सीट पर चुनाव लड़ा
Tripura Meghalaya Nagaland Polls Reactions Live Updates: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले प्रत्याशी पूजा पाठ करने में जुटे हैं.
त्रिपुरा बीजेपी ऑफिस में जीत के जश्न की तैयारियां शुरू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष के हॉर्डिंग्स लगाये गए.
त्रिपुरा में जीत पर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं। शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जीतने के बाद मुझे यह सर्टिफिकेट मिल रहा है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है'
उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, बीजेपी जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रही है उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं.
तीन राज्यों के रुझानों पर आम आदमी पार्टी सासंद संजय सिंह ने कांग्रेस पर कड़ा वार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जहां 'आप' उसके राह में नहीं है वहां भी वो कैसे अपनी ज़मीन खो रही है. अभी तक कांग्रेस आरोप लगाती थी कि बीजेपी से लड़ाई में आप के कारण वोट बंट जाता है. अब क्या हुआ, नॉर्थ ईस्ट के चुनाव में तो आप नहीं है.
त्रिपुरा: अगरतला में सीएम माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं क्योंकि पार्टी एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखने को तैयार है. यहां 60 में से 32 सीटों पर आगे है.
त्रिपुरा और मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, बीजेपी आगे चल रही है. हमारे लिए उत्सव का समय है. कुछ पार्टियां अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जैसी परिस्थिति है उसमें उनका खाता खोलना मुश्किल है.
नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने कहा, अभी तक हमारा गठबंधन एनडीपीपी और बीजेपी काफी आगे हैं. हमें अपने सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. इस बार हम पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में सीटों में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने त्रिपुरा के सामने आए अब तक के नतीज़ों पर बोलते हुए कहा, त्रिपुरा में हमने खुद बहुत कम सीट पर चुनाव लड़ा और सोचा कि गठबंधन से हमें बहुमत मिल सकता है. जब फाइनल नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कहां हमें बहुमत मिलती है और कहां हमारी सरकार नहीं बनती.
भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी ने सामने आए रुझानों पर कहा, हम तीनों राज्यों में सरकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा, मेघालय में हमारी 8 सीटें आ रही है. त्रिपुरा और नागालैंड में वापसी हो रही है. इससे साफ है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह की नीतियों पर भरोसा किया है.
नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब. कांग्रेस बोली 'नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं'
मेघायलय की राजनीति को लेकर बड़ी हलचल होते दिख रही है. नतीजे के बाद एनपीपी और बीजेपी का गठबंधन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, नतीजे आने के 2 दिन पहले ही कोनर्ड संगमा और हेमंत बिस्वशर्मा के बीच बातचीत हो चुकी है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा केवल 300 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब से कुछ देर पहले संबित पात्रा के साथ मुख्यमंत्री त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन करते दिखे थे.
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी गठबंधन 33 सीट पर आगे है. रुझानों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं जश्न मनाते दिख रहे हैं.
मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का जलवा दिख रहा है. रुझानों में टीएमसी सबसे ज्यादा 20 सीटों पर आगे चल रही है. इसके बाद NPP 16 सीट और बीजेपी 12 सीट पर आगे है.
त्रिपुरा: कांग्रेस के नेती और उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने जीत का दावा कर कहा, बीजेपी खुद डरी हुई है इसलिए कांग्रेस को डूबती नाव बता रही है. उन्होंने कहा, हम चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा, गठबंधन का फैसला नतीजों के बाद होगा अपने पूरा भरोसा हम चुनाव जीत रहे हैं.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा चुनाव नतीजों से पहले संबित पात्रा और महेंद्र सिंह के साथ त्रिपुर सुंदरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. धोती और अंगरक्खा पहन कर इन्होंने आरती-पूजा की.
त्रिपुरा बीजेपी के प्रमुख राजीव भट्टाचार्य ने बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. उन्होंने दावा कर कहा, हम जानते हैं कि हम ही चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस एक डूबती नाव है और वाम मोर्चा इस बार उनके साथ में डूबेगी.
नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में घोषित किए जाएंगे. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी.
केन्द्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने पूजा पाठ के साथ दिन की शुरुआत की है. उन्होंने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, धानपुर सीट पर कभी नहीं जीती है बीजेपी लेकिन इस बार इतिहास बनेगा.
बैकग्राउंड
Tripura Meghalaya Nagaland Polls Counting Reactions Live Updates: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में घोषित किए जाएंगे. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा में जहां लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं मेघालय में 76 प्रतिशत और नगालैंड में 84 प्रतिशत वोट पड़े थे.
वहीं, आज नतीजों से पहले तीनों राज्यों के एग्जिट पोल भी जारी किए गए. अलग-अलग न्यूज चैनल के एग्जिट पोल ने त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी की उम्मीद जाहिर की. वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया. हालांकि मेघालय में पेंच फंसते दिख रहा है.
मेघालय में...
मेघालय में 60 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में 59 सीटों पर मतदान हुआ था. यहां एक प्रत्याशी का निधन हो गया था. राज्य की 59 सीटों पर 369 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है जिनमें 36 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी 12 जिलों में और एक अनुमंडल में 13 मतगणना केंद्र हैं. मतगणना के लिए 27 मतगणना पर्यवेक्षक और 500 माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. वहीं, अगर राज्य में सुरक्षा की बात की जाए तो चुनाव आयोग ने मेघालय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 कंपनियों को तैनात किया है.
नागालैंड में...
नागालैंड में में भी 60 विधानसभा सीटें हैं और 59 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें से मेराप पोलिंग स्टेशन-71 में मतदाताओं की सबसे कम संख्या दर्ज की गई है जो 37 है. वहीं, उसुतोमी मतदान केंद्र-12 में मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई है, जो 1 हजार 348 है. 59 विधानसभा सीटों पर कुल 183 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. वहीं, सुरक्षा की अगर बात की जाए तो पिछले 72 घंटों के लिए भारत के चुनाव आयोग के एसओपी के अनुसार, सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को अवांछित तत्वों और सामग्रियों से रोकने के लिए सील कर दिया गया है.
तीनों ही राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा है. जिसमें बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. त्रिपुरा में बीजेपी-आईपीएफटी ने साथ में चुनाव लड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -