महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद, कहा- बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है
हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस समेत महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों की सरकार की विजय को अभूतपूर्व बताया.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. महाराष्ट्र और हरियाणा में दोनों ही राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल में दोबारा जीतना मुश्किल होता है लेकिन मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस ने जनता की सेवा की जिससे उन्हें दोबारा जीता आशीर्वाद दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''दिवाली आने से पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने बीजेपी के प्रति और हमारे साथियों के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिए हैं, मैं इसके लिए उनका साधुवाध और अंत: करण से धन्यवाद करता हूं. बीजेपी महाराष्ट्र और हरियाणा इकाई के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जनता का विश्वास प्राप्त करने में अथक प्रयास किया, उनका भी अभिनंदन करता हूं.''
Maharashtra Election Result: वर्ली सीट से जीते आदित्य ठाकरे, सीएम पद पर कहा- बाद में बात करेंगे
महाराष्ट्र और हरियाणा में मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र जी का पहला अनुभव था और मनोहर लाल जी का भी पहला अनुभव था. ये लोग इससे पहले कभी मंत्री भी नहीं रहे. महाराष्ट्र में हमें पिछले चुनाव में हमें पूर्ण बहुमत नहीं मिला था और हरियाणा में हमें सिर्फ दो सीटों का ही पूर्ण बहुमत मिला था. इसके बावजूद सबको साथ लेकर के दोनों मुख्यमंत्रियों और उनकी टीम ने पांच वर्ष तक महाराष्ट्र और हरियाणा की जो सेवा की, ईमानदारी के साथ राज्य के विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए अविरत कार्य करते रहे. इसी का परिणाम है कि आज दोबारा जनता ने उन पर विश्वास जताया है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती हैं. एक सरकार आती है पांच साल रहती है फिर पांच साल बाद दूसरी सरकार आती है. ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है.''
राहुल गांधी की नाराजगी के बावजूद कांग्रेस में हुड्डा परिवार का भविष्य उज्ज्वल?
उन्होंने कहा, ''पिछली बार विधानसभा के चुनाव में 33% वोट मिले थे, पांच साल में थोड़ा बहुत तो सत्ता विरोधी लहर होती ही है. लेकिन इसके बजाए 33% की जगह 36 प्रतिशत वोट हासिल किए. ये भी जनता का उनके पांच साल के काम पर मुहर लगाना है. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में गत 50 वर्ष में एक भी मुख्यमंत्री लगातार पूरे 5 वर्ष तक सेवा नहीं कर पाया. 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री के रूप में लगातार कार्य करने का काम 50 वर्ष बाद देवेंद्र जी ने किया..
बीजेपी नेतृत्व जमीनी हकीकत से अलग था, खट्टर और फडणवीस ने असली मुद्दों पर नहीं लड़ा चुनाव- कांग्रेस
हरियाणा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 10 सीट भी आ जाती थीं तो बहुत थीं. उन्होंने कहा, ''जो लोग हरियाणा की राजनीति जानते हैं उनको पता है कि किसी भी दल के साथ हमें समझौता अगर करना होता था तो ज्यादातर उन दलों की टर्म एंड कंडीशन पर कभी 5 तो कभी 10 सीटों पर और वो भी जो वो कहें उन सीटों पर लड़ना पड़ता था. 2014 के पहले तक ये हमारी स्थिति थी, इन सबके बावजूद पांच वर्ष काम करके फिर से आना हरियाणा के बीजेपी को जितनी बधाई दें उतनी कम है.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर के 5 साल तक महाराष्ट्र में स्थिर शासन दिया और इस बार भी इस गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता ने विजयी बनाया. मैं हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''