नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, अब बाकी दो चरणों के लिए सभा राजनीतिक दल पूरा जोर लगाकर प्रचार कर रहे हैं. इसी प्रचार कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रैली के मंच से एबीपी न्यूज़ को न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत की है. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर हो रहे व्यक्तिगत हमलों से लेकर तमाम राजनीतिक मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब दिए.


हाल ही में पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी का काफिला गुजरने के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने वाले युवकों को हिरासत में लिया गया था. प्रदानमंत्री मोदी ने इस घटना को लेकर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता जी को राम नाम से नफरत है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की जनता भली भांति जानती है कि ममता जी की दाम और दमन की राजनीति उसका अंत हो चुका है. अब कोई उनको बचा नहीं सकता है और इसलिए वो लोकतंत्र को ही खत्म करने पर तुली हुई हैं. आए दिन वहां के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या करना, सभाएं विफल करने के लिए जितना ही दमन कर सकती हैं करें. कुछ नौजवानों ने रास्ते पर जय श्रीराम बोला. तो उनपर जुल्म बरसा. लेकिन उनको याद रहना चाहिए कि महात्मा गांधी ने भी हमेशा कहा है कि उनके जीवन को बनाने में राम के नाम की बहुत बड़ी भूमिका रही है और वो जीवन के अंत तक राम नाम से जुड़े रहे थे. और ममता जी को राम नाम से नफरत है.''


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''ममता जी को दुर्गा पूजा में कठिनाई हो रही है. ममता जी को काली के उत्सव में मुसीबत हो रही है. तो शायद वोट बैंक की राजनीति में ममता जी ऐसी फंस गईं हैं, कि वह वहां के नागरिकों के सामान्य अधिकारों को भी कुचलने पर तुली हुईं हैं. आज बंगाल बहुत बड़ा संकट बना है.''


पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ममता बनर्जी पर बरसे प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं चाहूंगा कि इस देश का न्यूट्रल मीडिया जो आए दिन जम्मू कश्मीर की चर्चा करता है. जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों पंचायत के चुनाव हुए. एक हिंसा की घटना नहीं हुई. बंगाल के अंदर पंचायत के चुनाव हुए, अनेक लोगों की हत्या हुई, अनेक लोग मारे गए. अभी पार्लियामेंट के चुनाव हुए कहीं हिंसा की घटना की बड़ी खबरें नहीं आईं हैं. अकेले मात्र पश्चिम बंगाल से हिंसा की घटना की खबरें आ रही हैं. उम्मीदवारों को मारा जा रहा है. बूथ कैप्चर करने की कोशिश हो रही है. तो लोकतंत्र के सामने खतरा है. और ये देश में बुद्धिजीवियों ने कभी ना कभी चर्चा करनी चाहिए. सिर्फ कोई मोदी विरोध करता है इसलिए उसके सारे पाप धुल जाते हैं. ये जो लुटियंस वालों ने दुनिया खड़ी की है. और उसमें आप जैसे चैनल भी बह जाते हैं. उसने बहुत बड़ा नुकसान किया है.''


यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फुल इंटरव्यू