नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, अब बाकी दो चरणों के लिए सभा राजनीतिक दल पूरा जोर लगाकर प्रचार कर रहे हैं. इसी प्रचार कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रैली के मंच से एबीपी न्यूज़ को न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत की है. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर हो रहे व्यक्तिगत हमलों से लेकर तमाम राजनीतिक मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब दिए.


इस खास बातचीत में प्रधानमंत्री ने चुनाव समर के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने एसपी बीएसपी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हम सारे रिकॉर्ड पहले के तोड़ देंगे. उन्होंने कहा की यूपी में पहले हुआ कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया अब नया कॉन्ट्रेक्ट बना है.


इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से पूछा गया कि दिल्ली का रास्ता वो उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. वहां पर कहा जा रहा है कि बुआ और बबुआ का साथ पसंद है. तो ये साथ आपके लिए मुश्किलें पैदा करेगा क्या?


प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में कहा, ''यही नारा, एक साल-दो साल पहले उत्तर प्रदेश में किसी एक के दूसरे के साथ की बात होती थी. तो वो कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया. अब नया कॉन्ट्रेक्ट हुआ है तो जनता इस कॉन्ट्रेक्ट को भली भांति जानती है. उत्तर प्रदेश में हम सारे रिकॉर्ड पहले के तोड़ देंगे. पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैंने कहा कि जनता पूरी तरह जातिवाद, संप्रदायवाद से ऊपर उठकर के सिर्फ और सिर्फ देश का कल्याण, देश की समृद्धि, देश की सुरक्षा, देश का सम्मान, देश के नागरिकों का उज्जवल भविष्य इन्हीं मुद्दों पर एकजुट हो गई है. पुरुष हो, स्त्री हो, गांव हो, शहर हो, बूढ़े हो, जवान हो, सब एक ही मंत्र लेकर चले हैं कि देश में मजबूत सरकार बनानी है.''


प्रधानमंत्री से सवाल किया गया कि आप कह रहे हैं कि पिछली बार से ज्यादा आएंगे तो जो नारा लगाया जा रहा है पब्लिक की तरफ से कि अबकी बार 300 पार. तो क्या 300 के पार रहेगी अकेली बीजेपी?


प्रधानमंत्री ने कहा, ''जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है. जनता:जनार्दन के मुंह से जो आवाज निकलती है उस आवाज का सम्मान करना चाहिए.''


यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फुल इंटरव्यू