रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में की गई कथित टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल पर हमला बोलते हुये कहा कि यह इस पार्टी के 'चरित्र और मानसिकता' को दिखाता है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है और उन्होंने लोगों को कांग्रेस और उसके सहयोगियों के प्रति आगाह किया.
मोदी ने कहा, ''कांग्रेस ने 70 साल किस तरह देश को चलाया, उनका दिमाग किस तरह काम करता है, उनमें कितना अहंकार भरा हुआ है, उन्होंने कल खुद ही तीन शब्दों में इस समेटा है.'' मोदी ने कहा, ''कांग्रेस, जिसने अधिकतम समय तक शासन किया वह असंवेदनशील है और यह कल बोले गए तीन शब्दों से प्रकट होता है. ये शब्द यूं ही नहीं कहे गए हैं, ये शब्द कांग्रेस का चरित्र, मानसिकता और मंशा हैं.'' उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर गुरूवार को पित्रोदा की टिप्पणी का उल्लेख करते हुये कहा, ''और ये शब्द कौन से हैं..ये हैं..हुआ तो हुआ.''
मोदी ने कई बार दोहराते हुये कहा, 'हुआ तो हुआ' मोदी ने कहा, ''हम तीन शब्दों से उन लोगों के अहंकार को बहुत आसानी से समझ सकते हैं जो कांग्रेस चला रहे हैं- हुआ तो हुआ.'' मोदी ने कहा, ''कल कांग्रेस के एक बड़े नेता ने ऊंची आवाज में 1984 को लेकर कहा कि '84 का दंगा हुआ तो हुआ'. क्या आप जानते हैं वो कौन हैं, वह गांधी परिवार के बहुत निकट हैं. यह नेता (अब दिवंगत) राजीव गांधी का निकट मित्र था और कांग्रेस 'नामदार' (वंश) अध्यक्ष का गुरू है.''
कांग्रेस के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं- मोदी
पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा, ''उनके लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं, उनके लिए मनुष्य, मनुष्य नहीं है. गौरतलब है कि जब पित्रोदा से 1984 के दंगों को लेकर प्रश्न पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ''84 में हुआ तो हुआ'' पित्रोदा ने अमृतसर में आठ मई को स्वर्ण मंदिर में दौरे के समय के कई फोटो पोस्ट किए हैं. उन्होंने इस यात्रा को जीवन भर में एक बार होने वाला दैवीय अनुभव और इस महान धर्म के इतिहास को समझने का अवसर बताया हरियाणा की दस सीटों पर रविवार को मतदान होगा. इस राज्य में सिख मतदाता पर्याप्त संख्या में हैं.
हुड्डा परिवार का मजबूत गढ़ समझा जाता है रोहतक
रोहतक को हुड्डा परिवार का मजबूत गढ़ समझा जाता है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को टिकट दिया है और उनका मुकाबला कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा से है. मोदी ने कहा, ''हजारों सिख मार दिये गए और केवल दिल्ली में 2800 सिख मारे गए..लेकिन कांग्रेस कह रही है 'हुआ तो हुआ'. उन्होंने दावा किया कि केवल एक ही परिवार को आगे बढ़ाकर योग्य लोगों को कांग्रेस में अपमान किया जा रहा है उन्होंने यह भी दावा किया कि सर छोटू राम ने भाखड़ा नांगल बांध का प्रस्ताव रखा था पर उन्हें कभी इसका श्रेय नहीं मिला.
मोदी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुये कहा कि यह एक ऐसा परिवार है जहां भ्रष्टाचार ही संस्कृति है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के रिश्तेदार और पूर्व मुख्यमंत्री जमानत पर हैं लेकिन आपके आशीर्वाद से आने वाले पांच सालों में जो लूट में शामिल हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
लोकसभा चुनाव: छठे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
यह भी देखें