एक्सप्लोरर
Advertisement
30 मई को दोबारा शपथ लेंगे पीएम मोदी, समारोह से पहले वाराणसी में करेंगे रोड शो
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किसी विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है या नहीं इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. साल 2014 के शपथ ग्रहण में सार्क नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा शपथ लेंगे. शाम 4-5 बजे के बीच होगा वह शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण से पहले मां से मिलने वह गांधीनगर जाएंगे. वहीं 28 मई को वाराणसी में रोड शो करके वहां की जनता को जीत के लिए धन्यवाद देंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किसी विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है या नहीं इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. साल 2014 के शपथ ग्रहण में पाकिस्तान समेत सभी सार्क नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था. इस समारोह में सभी सार्क नेताओं ने हिस्सा लिया था. बता दें की 325 से ज्यादा सीटें एनडीए जीत चुका है. कई सीटों के नतीजे अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं. इन सीटों पर अभी भी गिनती जारी है और बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. चुनाव परिणाम के मुताबिक यूपीए 80 से ज्यादा सीट जीत चुकी है. वहीं अन्य के खाते में 103 सीटें गई हैं. चुनाव परिणाम के मुताबिक कई राज्यों में बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को क्लीन स्वीप कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबकि बीजेपी ने अभी तक 299 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आयोग के मुताबिक कांग्रेस ने कुल 52 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस लोकसभा चुनाव में डीएमके तीसरी बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी ने राज्य के 38 सीटों में से 23 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं टीएमसी और वाईएसआर ने 22-22 सीट जीतने में कामयाब रहे हैं. विदेशी मीडिया में भी छाया मोदी की जीत, बीबीसी ने कहा- देश की जनता ने दिया जनमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion