नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा शपथ लेंगे. शाम 4-5 बजे के बीच होगा वह शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण से पहले मां से मिलने वह गांधीनगर जाएंगे. वहीं 28 मई को वाराणसी में रोड शो करके वहां की जनता को जीत के लिए धन्यवाद देंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किसी विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है या नहीं इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. साल 2014 के शपथ ग्रहण में पाकिस्तान समेत सभी सार्क नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था. इस समारोह में सभी सार्क नेताओं ने हिस्सा लिया था.
बता दें की 325 से ज्यादा सीटें एनडीए जीत चुका है. कई सीटों के नतीजे अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं. इन सीटों पर अभी भी गिनती जारी है और बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. चुनाव परिणाम के मुताबिक यूपीए 80 से ज्यादा सीट जीत चुकी है. वहीं अन्य के खाते में 103 सीटें गई हैं.
चुनाव परिणाम के मुताबिक कई राज्यों में बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को क्लीन स्वीप कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबकि बीजेपी ने अभी तक 299 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
आयोग के मुताबिक कांग्रेस ने कुल 52 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस लोकसभा चुनाव में डीएमके तीसरी बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी ने राज्य के 38 सीटों में से 23 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं टीएमसी और वाईएसआर ने 22-22 सीट जीतने में कामयाब रहे हैं.
विदेशी मीडिया में भी छाया मोदी की जीत, बीबीसी ने कहा- देश की जनता ने दिया जनमत