नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूम में दर्ज करा दिया है. अभी तक दुनिया के तीन देश को यह उपलब्धि हासिल है भारत चौथा देश बना है. हमारे वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑर्बिट लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. भारत ने यह ऑपरेशन मात्र तीन मिनट में पूरा कर लिया.
पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है. इससे पहले यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि तेज गति से बढ़ रहे हिन्दुस्तान की रक्षमात्मक पहल है.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना ही होगा.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में जो काम किया है, उसका मूल उद्देश्य भारत की सुरक्षा, भारत का आर्थिक विकास और भारत की तकनीकी प्रगति है. आज का यह 'मिशन शक्ति' इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''हमने किसी भी अंतरराष्ट्रीय संधियों को नहीं तोड़ा है. वैज्ञानिकों के इस कार्य से देश के लोगों को सर गर्व से ऊंचा हुआ है.'' उन्होंने कहा कि मैं सभी वैज्ञानिकों को बधाई देना चाहता हूं.
WATCH: देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन