शरद पवार बोले- BJP को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत, गठबंधन की स्थिति में मोदी स्वीकार नहीं
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी बड़ी पार्टी बन सकती है पर उसे बहुमत नहीं मिलेगा और गठबंधन की स्थिति में नरेंद्र मोदी स्वीकार नहीं होंगे.
![शरद पवार बोले- BJP को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत, गठबंधन की स्थिति में मोदी स्वीकार नहीं Narendra Modi will not be PM after loksabha Election says Sharad Pawar शरद पवार बोले- BJP को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत, गठबंधन की स्थिति में मोदी स्वीकार नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/08210147/sharad-pawar-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा. वहीं अगर ये सबसे बड़ी पार्टी बनी तो भी उसे गठबंधन की जरूरत पड़ेगी. बीजेपी बड़ी पार्टी बन सकती है पर उसे बहुमत नहीं मिलेगा और गठबंधन की स्थिति में नरेंद्र मोदी स्वीकार नहीं होंगे. इस चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. उन्हें बहुमत के लिए जो आंकड़े चाहिए वो उन्हें नहीं मिलने वाले हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जी भी कभी न कभी चुनाव हारे हैं लेकिन मैं कभी चुनाव नहीं हारा. इसलिए मेरे चुनाव ना लड़ने पर बीजेपी की टिप्पणी करना बचकाना है. गोंदिया में उपचुनाव हुए जिसमें एनसीपी की जीत हुई इसलिए बीजेपी को खुद की तरफ देखना चाहिए.
अजित पवार को लेकर ये कहा शरद पवार ने कहा कि ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि अजित पवार ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है, ऐसा कहने वाले पागल हैं.
गठबंधन पर बोले शरद पवार ने कहा कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन से बातचीत हुई है. स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और एनसीपी की चर्चा समाधान कारक साबित हो रही है और उनके जगह की मांगे पूरी होंगी. स्वाभिमान शेतकरी संगठन को हमारे खाते से सीटें दे दी गई हैं कांग्रेस से उनकी बातचीत चल रही है. कांग्रेस और एनसीपी राज्य की 48 सीट छोड़कर सिर्फ 24 सीटों पर लड़े ऐसी परिस्थिति अब तक आई नहीं है.
एयर स्ट्राइक, नोटबंदी पर बोले शरद पवार शरद पवार ने कहा कि भारतीय सेना की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक पर हम राजनीति नहीं करना चाहते हैं. जिनको अपने जीतने पर संशय है वैसे लोग राजनीति कर रहे हैं. आरबीआई का वक्तव्य है कि हमने नोटबंदी ना करने को कहा था तब भी सरकार ने नोटबंदी की. नोटबंदी की वजह से कई लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा.
जागरूकता ही देशभक्ति है, सवाल पूछिए कि रोजगार का वादा किया वो कहां है- प्रियंका गांधी
पश्चिम बंगाल: सभी सीटों पर ममता ने जारी की टीएमसी की लिस्ट, 41 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट
कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कहा- राहुल गांधी ईमानदार हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)