UP Election 2022: राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद)के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे. जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी और सपा गठबंधन ने शनिवार को सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.
वहीं प्रयागराज पहुंचे राकेश टिकैत ने समर्थन को लेकर तो पत्ते नहीं खोले लेकिन उन्होंने बीजेपी को हराने की बात कही. उन्होंने कहा कि 13 महीने तक आंदोलन करने के बाद किसान अब खुद भी समझदार हो गए हैं. किसान नेता ने कहा कि वह खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव. ना ही किसी सियासी पार्टी का मंच शेयर करेंगे.
उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि सीएम योगी को लोगों को जीताना चाहिए, ताकि चुनाव के बाद विपक्ष का मजबूत रहना जरूरी होगा.
राकेश टिकैत ने कहा, ''किसान अपने भविष्य के बारे में खुद फैसला ले सकने की स्थिति में है. किसानों को अब जाति और धर्म के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकेगा. एमएसपी समेत तमाम मुद्दों पर किसान अब अपनी मांगे पूरी करवा कर ही रहेंगे. किसान यूनियन 31 जनवरी को पूरे देश में करेगी प्रदर्शन.''
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला, सपा गठबंधन, बीएसपी और कांग्रेस से है.
UP Election 2022: BJP के साथ नहीं बनी बात, उत्तर प्रदेश में JDU अकेले लड़ेगी चुनाव