Naroda Constituency Result: नरोदा पाटिया दंगों के दोषी की बेटी ने जीता चुनाव, जानिए कौन हैं पायल कुकरानी
Naroda Constituency Result: भारतीय जनता पार्टी की पायल कुकरानी, इस चुनाव में पार्टी की सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में से एक और मनोज कुकरानी की बेटी है. पायल ने नरोदा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है.
![Naroda Constituency Result: नरोदा पाटिया दंगों के दोषी की बेटी ने जीता चुनाव, जानिए कौन हैं पायल कुकरानी Naroda Constituency Result payal kukrani daughter of manoj kukrani culprit in gujarat riots won elections Naroda Constituency Result: नरोदा पाटिया दंगों के दोषी की बेटी ने जीता चुनाव, जानिए कौन हैं पायल कुकरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/1cc1d46755d8274b918d0fafadfaf2771670561569633398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naroda Constituency Result : बीजेपी को गुजरात में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. पीएम मोदी के शब्दों में कहें तो इस बार चुनाव नतीजों में 'नरेंद्र' के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र ने तोड़ डाले हैं. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से एक सीट जो सर्वाधिक चर्चा में रही वो सीट है नरोदा विधानसभा सीट. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की पायल कुकरानी ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वह इस चुनाव में पार्टी की सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में से हैं. वह मनोज कुकरानी की बेटी हैं. मनोज कुकरानी नरोदा पाटिया दंगों के मामले में 16 दोषियों में से एक हैं. बता दें कि नरोदा पाटिया दंगा में 97 मुस्लिम मारे गए थे.
पायल ने नरोदा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. चुनाव के परिणाम गुरुवार यानी 8 दिसंबर को सामने आए. पायल ने इस सीट पर 3,513 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
2017 के विधानसभा चुनावो में भी बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की थी. बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार तिवारी ओमप्रकाश दरोगाप्रसाद के खिलाफ थवानी बलराम खुबचंद को मैदान में उतारा था. नरोदा गुजरात के अहमदाबाद पूर्वी जिले में एक विधान सभा का निर्वाचन क्षेत्र है. यह 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जीती गई 99 सीटों में से एक है. इस निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण पर वोट डाले गए थे. नरोदा विधानसभा क्षेत्र में 2017 में 65.015% मतदान हुआ था.
बीजेपी ने लगातार 7वीं बार गुजरात में अपनी विजय हासिल की है. 150 के टारगेट पर चल रही बीजेपी को गुजरात की जनता ने 156 सीटों पर विजय बनाया है. आपको बता दे पिछले 27 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी को इस बार 52 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर मिले है.
गुजरात में कांग्रेस 16 सीटों पर ही सिमट गई है. पहली बार गुजरात के चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही आम आदमी पार्टी को 4 सीट मिली है. आम आदमी पार्टी के लिए ख़ुशी की बात यह रही की गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चूका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)