नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं. हर मुद्दे पर सरकार जहां विपक्षी दलों पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रही है तो वहीं विपक्षी दल भी किसी तरह से सरकार को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के 'OROP' वाले बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देश इस समय 'ओवरडोज (ऑफ) ओनली मोदी ओनली शाह' से पीड़ित है.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए एनसी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ''बाकी राष्ट्र अत्यधिक ओडोमॉस-ओवरडोज (ऑफ) ओनली मोदी ओनली शाह से पीड़ित है.'' बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ 'ओनली राहुल ओनली प्रियंका' दिया.


ओआरओपी का फुल फॉर्म बताते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने एक साल के अंदर वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर अपने वादे को पूरा किया जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 'ओनली राहुल ओनली प्रियंका' दिया.


इस दौरान अमित शाह ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में सभी चार सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सच्ची भावना से पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी को लागू किया, उन्होंने कहा कि 70 साल तक किसी ने भी सैनिकों की परवाह नहीं की, जब मोदी सरकार सत्ता में आयी तो उसने ओआरओपी लागू किया.


अमित शाह का कटाक्ष- हमारे लिए OROP का मतलब वन रैंक वन पेंशन, कांग्रेस के लिए ‘Only Rahul, Only


राम मंदिर पर मोदी सरकार ने चला मास्टर स्ट्रोक, SC से कहा- बिना विवाद वाली जमीन लौटाई जाए