(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नवीन जैन के पास 400 करोड़ ज्यादा की प्रॉपर्टी, आरपीएन सिंह भी करोड़ों के मालिक, जानिए कितने अमीर हैं बीजेपी के उम्मीदवार
Rajya Sabha: बीजेपी उम्मीदवार नवीन जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएनसी के डायरेक्टर हैं. उनके पास 444 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. इसके अलावा पार्टी के कई अन्य उम्मीदवारों के पास भी करोड़ों की संपत्ति है.
Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा की सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने आखिरी 15 फरवरी को नामांकन दाखिल कर दिया. इन उम्मीदवारों में शामिल नवीन जैन के पास लगभग 442 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी है.
जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएनसी के डायरेक्टर हैं. जैन के हलफनामें के मुताबिक उनके पास 3 लाख 68 हजर 431 रुपये का कैश है, जबकि उनकी पत्नी रेणु जैन के पास 8 लाख 2854 रुपये की नकदी है. उनके बैंक अकाउंट में 50 हजार, जबकि पत्नी के बैंक खाते में डेढ़ लाख जमा हैं.
15 से ज्यादा कंपनियों में इंवेस्टमेंट
नवीन जैन के एक बैंक खाते में 50000 रुपये हैं, जबकि पत्नी के दो बैंक खातों में डेढ़ लाख रुपए हैं. इसके अलावा उन्होंने 15 से ज्यादा कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट किया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2144 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 43 लाख रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 8772 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 6 करोड़ 40 लाख रुपये है.
आरपीएन सिंह भी करोड़ों के मालिक
वहीं, अगर बात करें अन्य उम्मीदवारों की आरपीएन सिंह की कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपये से ज्यादा है. माय नेता वेबसाइट के मुताबिक उनके पास चार लाख रुपये से ज्यादा कैश भी है. इसके साथ ही करीब एक करोड़ 32 लाख बैंक में डिपोजिट है और उनके पास 3 करोड़ के बॉन्ड और शेयर में हिस्सेदारी है.
आरपीएन सिंह पांच करोड़ 63 लाख की चल संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें से एक करोड़ की चल संपत्ति उनकी है, तो वहीं उनकी पत्नी सोनिया सिंह के पास तीन करोड़ की चल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास करीब 24 करोड़ अचल संपत्ति है.
इन नेताओं के पास भी करोड़ों की संपत्ति
पूर्व विधायक साधना सिंह के पास करीब 10.64 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. उनके पास 34.81 लाख रुपये की चल संपत्ति है. साधना के पास 32.23 लाख और पति के पास 2.58 लाख रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, सुधांशु त्रिवेदी के पास 25 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. सुधांशु ने नामांकन पत्र में बताया कि उनके पास 2.95 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 1.97 लाख रुपये नकद हैं. सुधांशु के पास 8.87 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 7.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी तेजवीर सिंह के पास 15.82 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. उनके पास 1.82 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 88 लाख रुपये कैश हैं. तेजवीर के पास 59.50 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 56.49 लाख रुपये की चल संपत्ति है. संगीता बलवंत के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल -अचल संपत्ति है. संगीता के पास 25.87 लाख रुपये और उनके पति के पास 24.58 लाख रुपये की चल संपत्ति है.
अमरपाल मौर्य सिंह के हलफनामे के मुताबिक उनके पास 3.55 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है. अमरपाल के पास 15.20 लाख और उनकी पत्नी के पास 40.05 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास 55.25 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 2.99 करोड़ रुपये की अचल प्रॉपर्टी है.