Naveen Patnaik On Odisha Assembly Election Results: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव संपन्न हुए तो वहीं ओडिशा में भी विधानसभा चुनाव पूरे हुए हैं. ओडिशा में बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली, लेकिन ओडिशा में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की क्या प्रतिक्रिया आई है चलिए आपको बताते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि सरकार बनाना न बनाना यह लोगों के हाथ में है. लोकतंत्र में या तो आप जीतते हैं या तो फिर हारते हैं. यही कारण है कि लंबे समय के बाद हारने के बाद हमें हमेशा लोगों के फैसले को शालीनता से स्वीकार करना चाहिए.
भाजपा की प्रचंड जीत
ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 78 सीट जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. साल 2000 से लेकर अब तक ओडिशा में सत्ता में रही बीजू जनता दल इस बार महज 51 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा सीटों में मात्र 14 सीटों पर जीत दर्ज की. राज्य में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और इसको लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. यही नहीं ओडिशा में गिरीश चंद्र मुर्मू का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए बार-बार लिया जा रहा है
पिछले 24 सालों से सत्ता में थे नवीन पटनायक
बात अगर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की करें तो पिछले 24 साल से वह ओडिशा के मुख्यमंत्री थे. वहीं उन्होंने तटीय राज्य में सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है. हालांकि 1998 से लेकर 2009 तक बीजेडी अकेली नहीं थी बल्कि भाजपा भी उसके साथ गठबंधन में थी. केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में नवीन पटनायक इस्पात मंत्री भी थे.
यह भी पढ़ें- 'शेर बच्चा पैदा किया है…', जब सोनिया गांधी से बोलीं के एल शर्मा की पत्नी, मिला ये जवाब