सिद्धू का पीएम को चैलेंज, कहा-अगर मोदी से बहस में हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति
राजस्थान के झालावाड़ में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने एक विशाल चुनावी जनसभा में अपने अंदाज में नरेंद्र मोदी को राफेल मामले में जमकर लपेटा.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार चरम पर है और कई पार्टियों के स्टार प्रचारक भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव प्रचार पर हाल ही में 72 घंटे का बैन लगाया गया था और इसके बाद आज वो राजस्थान के झालावाड़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे. झालावाड़ में नवजोत सिद्धू ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया और यहां एक बड़ी बात कह डाली.
राजस्थान के झालावाड़ में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने एक विशाल चुनावी जनसभा में अपने अंदाज में नरेंद्र मोदी को राफेल मामले में जमकर लपेटा. सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी उनसे बहस कर लें अगर वो हार जाते है तो वो राजनीति छोड़ देंगे. इतना ही नहीं सिद्धू ने मोदी के लिए यहां तक कहा कि वो 2014 में देश के लाल बनकर आये थे और 2019 में राफेल के दलाल बनकर जाएंगे.
सिद्धू पर लगा था बैन कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार में मुसलमानों को लेकर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने 72 घंटे उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था. सिद्धू ने कटिहार से चुनाव लड़ रहे तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार करते हुए विवादित बयान दिया था.
सिद्धू ने क्या कहा था? रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ''अगर तुमलोग इकट्ठे हुए, 64 फीसदी आपकी आबादी है. अल्पसंख्यक मेजोरिटी में है यहां पर, यदि तुम इकट्ठे हुए और एकजुट होकर वोट डाला तो सब उलट जाएंगे, मोदी सुलट जाएगा, छक्का लग जाएगा.''
पीएम मोदी के पास है सिर्फ 38 हजार 750 रुपये कैश, नहीं है कोई गाड़ी
बिना नाम लिये ही पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी पर कुछ यूं तंज कसा
जानिए- वाराणसी के उस डीएम यानि चुनाव अधिकारी को जिन्हें पीएम मोदी ने अपने नामांकन का पर्चा दिया
CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त