महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद नवनीत राणा ने ऐसा बयान दे दिया जिससे एनसीपी नेता अजीत पवार और राज्य के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे की टेंशन बढ़ सकती है. एक निजी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में राणा ने साफ कर दिया है कि अगला सीएम कौन हो सकता है. 


जब नवनीत राणा से पूछा गया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, "महायुति गठबंधन से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि फडणवीस ने काफी त्याग किया है, और अब उन्हें इसका फल मिलना चाहिए." उन्होंने कहा, "बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. केंद्र में नेतृत्व कर रही है. एकनाथ शिंदे जी अच्छा काम कर रहे हैं, अच्छे नेता है और मेरा मानना है कि लोकतंत्र में जिस पार्टी को भी ज्यादा संख्या मिले उसे सरकार बनाने का है. मेरी पसंद तो देवेंद्र फडणवीस जी है."
 


ओवैसी के भाषण का जिक्र


अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने AIMIM चीफ अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान का भी जिक्र किया, जिसमें ओवैसी ने संभाजी नगर में खुलेआम धमकी दी थी कि वह 15 मिनट की मोहलत मांग रहे थे. राणा का मानना था कि ऐसे लोगों को जवाब देना जरूरी है और महिलाओं को भी इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए.


उद्धव ठाकरे पर निशाना


नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अंदर पहले से ज्यादा घमंड आ गया है, और बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चलने से इनकार करने के कारण, ठाकरे की राजनीतिक दुकान जल्द बंद हो सकती है. नवनीत राणा के बयान से यह साफ है कि आगामी महाराष्ट्र चुनावों में बीजेपी के लिए कई बड़ी चुनौतियां सामने आ सकती हैं. एकनाथ शिंदे और अजित पवार के लिए इस राजनीति में टेंशन बढ़ने की पूरी संभावना है, क्योंकि राज्य में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


CJI DY Chandrachud: 'मुझे ट्रोल करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे', विदाई भाषण चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने ली चुटकी