Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. लोकसभा चुनाव सर पर खड़े होने के बावजूद भी अब तक महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का एलान नहीं हुआ है. सीटों के एलान से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके परिवार के चार सदस्य लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शरद पवार ने उन खबरों को अफवाह बताया, जिनमें उनके परिवार के चार सदस्यों के चुनाव लड़ने का दावा किया जा रहा था. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके बेटे पार्थ पवार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
शरद पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि वो और उनकी बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा, ''पार्थ, रोहित और अजीत लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे.''
शरद पवार ने बताया है कि इस बार पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. सुशील कुमार शिंदे ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, पर उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार के सामने हार का सामना करना पड़ा.
वहीं शरद पवार ने 2014 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. लेकिन पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शरद पवार एक बार फिर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि शरद पवार किस सीट से चुनाव लडेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं. 2014 में कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, पर सिर्फ 6 सीटें जीतने में कामयाब हुए थे. राज्य की बाकी 42 सीटें एनडीए के खाते में गई थीं.
महाराष्ट्र: BJP से गठबंधन के बाद बोले उद्धव ठाकरे बोले- सीएम शिवसेना का ही होगा