नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कांग्रेस से आगामी लोकसभा चुनाव में वोटों के बंटवारे से बचने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने की अपील की. एनसीपी का मानना है कि वोटों का बंटवारा होने के कारण भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फायदा हो सकता है.


एनसीपी ने यह अपील कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के कुछ घंटों बाद की है जिसमें राहुल ने कहा था कि कई अन्य राज्यों में पार्टी गठबंधन की प्रक्रिया में है लेकिन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है.

एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने उम्मीद जताई कि दिल्ली में कांग्रेस-आप गठबंधन होगा. देश में विपक्षी दलों के बीच गठबंधन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की अपील करता हूं."

इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर कहा था, ''हमारी पार्टी और उसके सभी घटक दल गठबंधन की राह पर हैं. दिल्ली में गठबंधन को लेकर हमारे शीर्ष नेतृत्व ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि यहां अकेले चुनावी मैदान में उतरा जाएगा.''

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे. गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क में थे. हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बन पाई थी.

दिल्ली में गठबंधन से राहुल गांधी का साफ इनकार, बोले- सबने मिलकर लिया फैसला

आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र से झटका, आतंकवादियों की सूची से हटाने की अपील ठुकराई