नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करने वाली कांग्रेस इस बार कुल 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में खाता भी खोल नहीं सकी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी रुझानों-परिणामों के मुताबिक कांग्रेस आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, दिल्ली, ओडिशा, सिक्किम, राजस्थान, चंडीगढ़, दागर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप में एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
इन राज्यों में से हरियाणा में पिछली बार कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल रही थी. पार्टी ने केरल में सबसे अधिक 14 सीटें जीती हैं. इसके बाद पार्टी ने तमिलनाडु में आठ और पंजाब में भी आठ सीटें जीतीं.
कांग्रेस सीटों की संख्या के लिहाज से दूसरे सबसे न्यूनतम स्थान पर पहुंच गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में उसने 44 सीटें जीती थीं.
यह भी देखें