बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की विवादित टिप्पणी से चुनावी माहौल गरमा गया है. हालांकि, श्रीनेत ने सफाई दी कि यह टिप्पणी उन्होंने नहीं की, बल्कि उनके X अकाउंट से किसी और ने ट्वीट किया है. टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सख्त रुख दिखाया है. इस बीच उत्तर प्रदेश की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार से पूछा है कि उनका अपमान करने वालों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी.


नेहा सिंह राठौर के इस ट्वीट के बाद वह एक्स पर ट्रेंड करने लगी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग कर सवाल किया कि क्या महिला आयोग सिर्फ बीजेपी की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ाई लड़ेगा, क्या वह देश की बेटी नहीं हैं और क्या उनके अपमान का कोई मतलब नहीं है.


क्या बोलीं नेहा सिंह राठौर?
नेहा राठौर ने आगे कहा कि जिन लोगों ने उनके नाम पर अपमानजनक ट्रेंड चलाकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की, उन्हें कब सजा मिलेगी या सम्मान की लड़ाई उन्हें अकेले ही लड़नी पडेगी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सवाल पूछने की इतनी बड़ी सजा क्यों दी जा रही है.



नेहा राठौर ने एक और पोस्ट में लिखा, 'मिया खलीफा के साथ मेरी फोटो लगाकर मुझे ट्रेंड करवाया जा रहा है और प्रताड़ित कर रहे हैं क्या ये किसी को नहीं दिखता? क्या सिर्फ कंगना रनौत ही देश की बेटी है? ऐसे बचाई जाएगी बेटी?'



नेहा सिंह राठौर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज हुए अपने गाने 'यूपी में का बा' के लिए मशहूर हुई थीं. इससे पहले 2020 में उनका 'बिहार में का बा' गाना भी काफी मशहूर हुआ था. इन गानों के बोल उन्होंने खुद लिखे थे और वीडियो में भी नजर आईं. यूपी में का बा गाने के बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं.


कंगना रनौत और सुप्रिया श्रीनेत का विवाद क्या है?
बीजेपी ने कंगना रनौत को मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है और होली के दिन उनकी एक पुरानी फोटो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. यह फोटो सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया था. इसके बाद बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए. हालांकि, सुप्रिया ने बाद में पोस्ट डिलीट किया और सफाई दी कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया है, बल्कि उनके अकाउंट से किसी और ने पोस्ट कर दिया.


यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election 2024: क्या है मायावती का M प्लान? BSP की ये रही सोशल इंजीनियरिंग, अखिलेश यादव-राहुल गांधी की बढ़ी टेंशन