एक्सप्लोरर
सांसदों के लिए राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हुए डुप्लेक्स मकान, हाईटेक सुविधाओं लैस हैं
17वीं लोकसभा में चुनकर आए सांसदों को रहने के लिए अलॉट किए गए आवास हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं. इन घरों का निर्माण सीपीडब्लूडी ने किया है. फिलहाल ये डुप्लेक्स घर नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में बनाए गए है.
![सांसदों के लिए राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हुए डुप्लेक्स मकान, हाईटेक सुविधाओं लैस हैं new flats ready for newly elected MPs in Delhis posh North Avenue सांसदों के लिए राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हुए डुप्लेक्स मकान, हाईटेक सुविधाओं लैस हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/07091936/mp-house.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा में चुनकर आए सांसदों के रहने के लिए राजधानी दिल्ली में घर बनकर तैयार हैं. ये घर किसी फ़ाइव स्टार प्रॉपर्टी से कम नहीं हैं. सांसदों लिए बने इन डुप्लेक्स घरों में तमाम तरह की सुविधाए हैं. नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में 36 नए डुप्लेक्स मकान बनाए गए हैं. हर घर में सात कमरे हैं, जिनमें ऑफिस भी शामिल है.
180 में से 36 घर पूरी तरह बनकर तैयार
सांसदों के लिए बनाए गए घरों में दफ्तर से लेकर अंडर ग्राउंड पार्किंग और लिफ्ट जैसी सुविधाएं हैं. इतना ही नहीं घर में बिजली के लिए सोलर पैनल की भी खास व्यवस्था की गई है. दरअसल सांसदों के रहने के लिए कुल 180 घर बनने हैं, जिसमें से 36 घर पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं.
बता दें कि सांसद चुने जाने के बाद नेताओं को दिल्ली में रहने के लिए एक घर मिलता है. इनमें से कुछ नेताओं को बड़ी कोठी मिलती है तो कुछ को साउथ या नॉर्थ एवेन्यू में अपार्टमेंट.वहीं इस बार 36 ऐसे सांसद होंगे, जिन्हें बिलकुल नए और आधुनिक एमपी हाउस में रहने का मौका मिलेगा.
कैसे हैं ये नए आधुनिक एमपी हाउस?
सांसदों को मिलने वाले ये 36 डुप्लेक्स घर मॉर्डन होने के साथ-साथ काफी बड़े भी हैं. इन घरों में एक सांसद की जरूरत की हर चीज मौजूद है. फिर चाहे वो दफ्तर हो या लोगों के बैठने या मिलने की जगह.
- ये डुप्लेक्स घर 450 स्क्वेयर मीटर में बनकर तैयार हुए हैं.
- घर में कुल 7 कमरे है, जिसमें एक बैठक, 4 बेडरूम और 2 ऑफिस रूम हैं.
- पहली मंज़िल पर एक पूजा घर भी है.
- घर के आगे लॉन है, जबकि पीछे यूटिलिटी एरिया है.
- एक मंजिल होने के बावजूद घर के अंदर लिफ्ट मौजूदहै. ये लिफ्ट बेसमेंट से फर्स्ट फ्लोर तक जाने के लिए है.
- घर में बेसमेंट है, जहां 2 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है. पार्किंग के साथ ही ड्राइवर रूम भी है.
- घर के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था है.
- घर में बिजली के लिए छत पर सोलर पैनल लगे हुए है.
- ये घर इको फ्रेंडली हैं. घर में हमेशा रोशनी रहे, इसलिए हर जगह बड़ी-बड़ी खिड़कियां बनी हुई हैं.
- घरों में इंटरनेट जैसी सुविधा भी है.
- इन घरों में पीएनजी गैस कनेक्शनभी उपलब्ध कराया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion