180 में से 36 घर पूरी तरह बनकर तैयार
सांसदों के लिए बनाए गए घरों में दफ्तर से लेकर अंडर ग्राउंड पार्किंग और लिफ्ट जैसी सुविधाएं हैं. इतना ही नहीं घर में बिजली के लिए सोलर पैनल की भी खास व्यवस्था की गई है. दरअसल सांसदों के रहने के लिए कुल 180 घर बनने हैं, जिसमें से 36 घर पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं.
बता दें कि सांसद चुने जाने के बाद नेताओं को दिल्ली में रहने के लिए एक घर मिलता है. इनमें से कुछ नेताओं को बड़ी कोठी मिलती है तो कुछ को साउथ या नॉर्थ एवेन्यू में अपार्टमेंट.वहीं इस बार 36 ऐसे सांसद होंगे, जिन्हें बिलकुल नए और आधुनिक एमपी हाउस में रहने का मौका मिलेगा.
कैसे हैं ये नए आधुनिक एमपी हाउस?
सांसदों को मिलने वाले ये 36 डुप्लेक्स घर मॉर्डन होने के साथ-साथ काफी बड़े भी हैं. इन घरों में एक सांसद की जरूरत की हर चीज मौजूद है. फिर चाहे वो दफ्तर हो या लोगों के बैठने या मिलने की जगह.
- ये डुप्लेक्स घर 450 स्क्वेयर मीटर में बनकर तैयार हुए हैं.
- घर में कुल 7 कमरे है, जिसमें एक बैठक, 4 बेडरूम और 2 ऑफिस रूम हैं.
- पहली मंज़िल पर एक पूजा घर भी है.
- घर के आगे लॉन है, जबकि पीछे यूटिलिटी एरिया है.
- एक मंजिल होने के बावजूद घर के अंदर लिफ्ट मौजूदहै. ये लिफ्ट बेसमेंट से फर्स्ट फ्लोर तक जाने के लिए है.
- घर में बेसमेंट है, जहां 2 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है. पार्किंग के साथ ही ड्राइवर रूम भी है.
- घर के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था है.
- घर में बिजली के लिए छत पर सोलर पैनल लगे हुए है.
- ये घर इको फ्रेंडली हैं. घर में हमेशा रोशनी रहे, इसलिए हर जगह बड़ी-बड़ी खिड़कियां बनी हुई हैं.
- घरों में इंटरनेट जैसी सुविधा भी है.
- इन घरों में पीएनजी गैस कनेक्शनभी उपलब्ध कराया गया है.
राजीव प्रताप रूडी ने सीपीडब्लूडी के साथ मिलकर बनाए ये घर
इन घरों से पहले सांसदों के लिए इस तरह के घर नॉर्थ एवेन्यू में तैयार हुआ करते थे. इस तरह के घरों में एक बिल्डिंग में चार फ्लैट्स होते थे. लेकिन 2014 में इन घरों के साइज और बाकी चीजों को लेकर जब शिकायत आने लगी और रीडेवलपमेंट की बात हुई तो उस वक़्त के शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को इन्हे ठीक करने का जिम्मा सौंपा. राजीव प्रताप रूडी ने सीपीडब्लूडी के साथ इन नए घरों को तैयार किया.
राजीव प्रताप रूडी के मुताबिक, इन घरों को तैयार करने में काफी वक्त लगा है. कुल 180 घर बनाए जाने हैं, जिसमें से 36 तैयार हुए है और बाकी घर इनसे बेहतर होंगे. वहीं राजीव प्रताप रूडी का कहना है कि इन घरों में सांसद की जरूरत की हर चीज़ का ध्यान रखा गया है. ये घर अगले 100 साल के हिसाब से तैयार किए गए हैं.
नॉर्थ और साउथ एवेन्यू में बनेंगे और घर
इन घरों का निर्माण सीपीडब्लूडी ने किया है. फिलहाल ये डुप्लेक्स घर नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में बनाए गए है. ऐसे कुल 3 ब्लॉक बनाए गए हैं. हर ब्लॉक में 12 डुप्लेक्स घर हैं. यानी कुल 36 डुप्लेक्स घर है. इन सब घरों कि पार्किंग बेसमेंट में है और एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में जाया जा सकता है. आने वाले वक्त में ऐसे ही मकान नॉर्थ और साउथ एवेन्यू में भी बनाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें-
उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच कई जगह आंधी तूफान और बारिश, केरल में मानसून का इंतजार
चार और कैबिनेट कमेटियों में जोड़ा गया राजनाथ सिंह का नाम, अब कुल छह कमेटियों के सदस्य बने
पूर्व पीएम वाजपेयी के घर में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा की आवास समिति ने आवंटित किया बंगला
पीएम मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को दी मंजूरी, पदेन सदस्य होंगे गृहमंत्री अमित शाह