News 18 Mega Opinion Poll: पीएम मोदी, राहुल, ममता और केजरीवाल में कौन प्रधानमंत्री के लिए पहली पसंद, सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पसंद के लिए सबसे ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया. 39 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को पहली पसंद बताया.
लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. हर सीट के हर समीकरण पर मंथन करके राजनीतिक दल उम्मीदवार उतार रहे हैं. देश की दो बड़ी पार्टियों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दो-दो लिस्ट जारी कर दी हैं.
बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. वहीं, कांग्रेस और विभिन्न विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को हराकर सत्ता पाने की में फिराक है. इस बीच नए-नए सर्वे सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक और सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
न्यूज 18 मेगा ओपिनियन पोल नाम से किए गए सर्वे में लोगों से प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली पसंद पूछी गई. यह सर्वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच किया गया है. इनमें से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दोनों ही INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. ममता बनर्जी भी राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री के लिए सबसे ज्यादा लोगों ने लिया किसका नाम?
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि इन चार नेताओं में प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली पसंद कौन है, जिसके जवाब में सबसे ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर राहुल गांधी और ममता बनर्जी एवं अरविंद केजरीवाल को बराबर वोट मिले हैं,
पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री के लिए दूसरी पसंद कौन
सर्वे में 59 फीसदी लोगों ने कहा कि वह तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी उनकी पहली पसंद हैं. 21 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री के तौर राहुल गांधी पहली पसंद हैं.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए 9-9 फीसदी लोगों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के लिए उनकी पहली पसंद हैं. यह सर्वे 12 फरवरी से 1 मार्च के बीच 21 राज्यों में किया गया, जहां से लोकसभा की 95 फीसदी सीटें आती हैं. इसके तहत, लोगों से बात करके 1,18,616 सैंपल इकट्ठा किए गए.