Opinion Poll in Bihar: बिहार में क्या काम कर गया 'नीतीश फैक्टर' NDA को ओपिनियन पोल में बंपर सीटें, जानिए विपक्ष का हाल
Opinion Poll in Bihar NDA: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में किए गए सर्वे में राज्य की 40 में से 38 सीटों पर BJP की जीत की संभावना है. इंडिया गठबंधन को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
![Opinion Poll in Bihar: बिहार में क्या काम कर गया 'नीतीश फैक्टर' NDA को ओपिनियन पोल में बंपर सीटें, जानिए विपक्ष का हाल News18 Mega Opinion Poll result in Bihar NDA more seats than INDIA Alliance Opinion Poll in Bihar: बिहार में क्या काम कर गया 'नीतीश फैक्टर' NDA को ओपिनियन पोल में बंपर सीटें, जानिए विपक्ष का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/d91d7c567658cce08cb59b75bf0c45221710416609899860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opinion Poll in Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 का दंगल करीब है. चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के बीच चुनावी रस्सा-कस्सी शुरू हो गई है. इस बीच कई ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं, जिनमें चुनाव के संभावित परिणामों के बारे में आकलन किया जा रहा है.
हाल ही में न्यूज 18 नेटवर्क की ओर से एक सर्वे किया गया है, जिसमें देश भर के 21 राज्यों के आंकड़े जुटाए गए हैं. इनमें दिलचस्प तौर पर बिहार में एनडीए को शानदार बढ़त मिलती दिख रही है.
38 सीटों पर जीत सकता है एनडीए
कांग्रेस, माकपा और राजद का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने के बाद चुनावी बयार भगवा खेमे के पक्ष में बह रही है. सर्वे में इस बात के दावे किए गए हैं कि बिहार में बीजेपी 40 में से 38 सीटें जीत सकती है. जबकि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
बिहार के किन क्षेत्रों में किसे मिलेगी बढ़त?
न्यूज 18 नेटवर्क के सर्वे के मुताबिक मध्य बिहार में जहां 8 सीटे हैं, उनमें से सात पर एनडीए को जीत मिल सकती है. बाकी एक सीट पर इंडिया गठबंधन को बढ़त मिल सकती है. इसके अलावा पूर्वी बिहार में 6 सीटे हैं, जिनमें 5 पर एनडीए की जीत का अनुमान है. जबकि एक सीट विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को मिल सकती है.
उत्तर बिहार की 12 में से 12 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को जीत मिलने का अनुमान है. जबकि दक्षिण बिहार की पांच और पश्चिम विहार की 9 सीटों पर भी एनडीए को ही जीत मिलने के दावे किए गए हैं.
बता दें कि ओपिनियन पोल में 21 राज्यों की 518 लोक सभा सीटों को कवर किया गया. ये सर्वे 12 फरवरी से 1 मार्च के बीच किया गया है. इस दौरान 1 लाख 8 हजार 780 लोगों की राय ली गई है. हर लोक सभा क्षेत्र की कम से कम 3 विधानसभा सीटों तक सर्वे किया गया है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर 9,140 लोगों से बात कर रिपोर्ट तैयार की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)