महाराष्ट्र: नारायण राणे के बेटे नितेश ने बीजेपी ज्वाइन की, कंकावली से चुनाव लड़ेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नितेश राणे के पिता और पूर्व सीएम नारायण राणे ने 2017 में कांग्रेस पार्टी से अलग होने का फैसला किया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के आखिरी दिन से ठीक पहले पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नितेश ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दो दिन पहले ही नितेश राणे ने कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था. हालांकि नारायण राणे 2017 में ही कांग्रेस से अलग हो गए थे और उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्षे का बनाया था.
अपना अलग संगठन बनाने के बाद नारायण राणे ने एनडीए में शामिल होने का फैसला भी किया था. नारायण राणे बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा सांसद चुने गए और उनकी कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है. लेकिन अब नितेश बीजेपी में शामिल होने के बाद कंकावली सीट से विधानसभा चुनाव लडेंगे.
नितेश राणे ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा, ''विकास के लिए मैं पार्टी का हिस्सा बने हूं. बीजेपी राज्य और केंद्र दोनों जगह सत्ता में है. बीजेपी में आने से मुझे अपने इलाके का विकास करवाने में मदद मिलेगी.'' नितेश राणे 2014 में कांग्रेस के टिकट पर सिंधुदुर्ग से विधायक चुने गए थे.
विलय पर स्थिति साफ नहीं
बता दें कि नारायण राणे 1999 में बीजेपी-शिवसेना की सरकार में कुछ महीनों के लिए सीएम चुने गए थे. हालांकि इसके बाद उन्हें शिवसेना ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. नारायण राणे ने बाद में कांग्रेस ज्वाइन कर ली और वह कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे.
हालांकि नितेश राणे के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्षे की बीजेपी में विलय की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. पिछले एक हफ्ते में स्वाभिमान पक्षे के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं. नितेश कंकावली सीट पर नितेश की टक्कर संदेश पारकर से हो सकती है. संदेश पारकर बीजेपी नेता रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर्चा दाखिल किया है.
महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से भरा पर्चा, नितिन गडकरी भी रहे मौजूद