नरेंद्र मोदी के इस मंत्री को तोड़ना चाहता था I.N.D.I.A. ब्लॉक, दावा- PM पोस्ट भी कर दी थी ऑफर!
Nitin Gadkari:केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विपक्ष के एक नेता ने पीएम पद का ऑफर दिया था. हालांकि उन्होंने विपक्ष के नेता का नाम नहीं बताया है.
Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक विपक्षी नेता ने उनसे प्रधानमंत्री बनने के लिए संपर्क किया था.
केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद की पेशकश के साथ एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि प्रस्ताव देने वाले नेता किस पार्टी के थे.
'मैं आपसे समर्थन क्यों लूंगा'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में कहा, "मुझे एक घटना याद आती है. एक नेता थे. मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो हम आप का समर्थन करेंगे. तो मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आप मेरा समर्थन क्यों करेंगे? और मैं आपसे समर्थन क्यों लूंगा? प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं एक विचारधारा और दृढ़ भरोसे का पालन करने वाला इंसान हूं. मैं उस पार्टी से हूं, जिसने मुझे सब कुछ दिया है,जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता. मेरे लिए मेरा दृढ़ संकल्प सर्वोपरि है. मेरा मानना है कि दृढ़ निश्चय होना ही लोकतंत्र की ताकत है.''
पत्रकारों को किया दृढ़ विश्वास को अपनाने के लिए प्रोत्साहित
इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपने पेशे में उसी स्तर का दृढ़ विश्वास अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रतिबद्धता पत्रकारों की भावी पीढ़ियों को भी दी जानी चाहिए.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी देश की सबसे पार्टी बनी थी, लेकिन उन्हें बहुमत नहीं मिला था. हालांकि NDA के अन्य सहयोगियों की मदद बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने में सफल रही थी.