नीति आयोग की बैठक छोड़कर चुनावी तैयारी में जुटे थे नीतीश कुमार, NDA को एक और झटका देने का बना लिया प्लान!
Jharkhand Assembly Elections: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शनिवार को कहा कि वह पड़ोसी राज्य झारखंड में भाजपा के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है.
Jharkhand Assembly Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को कहा कि वह पड़ोसी राज्य झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है.
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता की. इसमें झारखंड के प्रभारी व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और झारखंड जदयू की इकाई के प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो सहित अन्य लोग शामिल हुए.
कुर्मियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का है मुद्दा
बैठक के बाद महतो ने संवाददाताओं से कहा, 'हम भाजपा के साथ गठबंधन कर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उत्सुक हैं.' उन्होंने कहा, 'पार्टी के सर्वोच्च नेता के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें कुर्मियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करना भी था. झारखंड में कुर्मी नेता कुछ समय से यह मांग उठा रहे हैं और आज पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने भी इसका समर्थन किया. अब हम इस मुद्दे को संसद और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाकर आगे बढ़ेंगे.'
राजग के साथ चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा
झारखंड में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह राज्य ढाई दशक पहले बिहार से अलग होकर बना था. राज्य में वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन की सरकार है. इस गठबंधन ने 2019 के चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से बाहर कर दिया था. जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, 'पार्टी राजग के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है.'
यह भी पढ़ें- CM Council Meeting: दिल्ली में इकट्ठे हुए बीजेपी के सारे मुख्यमंत्री, पीएम मोदी ने बताया- अब आगे क्या करना है