Lok Sabha Election 2019: दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस, जेजेपी के साथ गठबंधन की नाकाम कोशिश करने की बाद आम आदमी पार्टी को पंजाब में भी बड़ा झटका लगा है. शिरोमणि अकाली दल टकसाली ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है. पार्टी के को फॉउंडर सेवा सिंह ने कहा है कि अब पंजाब में किसी के साथ भी गठबंधन करने का समय नहीं है.
सेवा सिंह रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बात करने वाली थे, लेकिन किसी वजह से बैठक नहीं हो पाई. इसके बाद सेवा सिंह ने कहा कि अब उनकी पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी और उसका आप या फिर पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है.
शिरोमणि अकाली दल टकसाली को सांसद रणजीत सिंह ने बनाया है. गठबंधन ना होने की वजह आनंदपुर साहिब सीट पर दोनों पार्टियों का उम्मीदवार घोषित करना भी है. टकसाली या आप में से कोई भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार वापस लेने को तैयार नहीं था. पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस ने भी इस सीट अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सेवा सिंह ने कहा, ''आप के साथ गठबंधन नहीं हो सका. गठबंधन ना होने की वजह आप है, उनकी वजह से ही इसमें सफलता नहीं मिली.'' उन्होंने बताया कि आनंदपुर साहिब सीट के बारे में भगवत मान और नेता विपक्ष हरपाल सिंह चिम्मा से बात हुई थी, पर आप उम्मीदवार वापस लेने का तैयार नहीं थी.
आप नेता हरपाल सिंह ने भी कहा कि टकसाली के साथ गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा, ''हम अपना उम्मीदवार वापस नहीं ले सकते. हमने उस सीट पर उम्मीदवार उतार दिया है और उससे पीछे हटना मुमकिन नहीं.''
बता दें कि गठबंधन की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी को यह तीसरा बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आप, कांग्रेस के साथ जाने के लिए कई बार खुले मंच से कोशिश कर चुकी है, पर कांग्रेस के तैयार नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसके अलावा हरियाणा में भी आप, कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से गठबंधन की आस लगाए बैठी थी, पर वहां भी उसके हाथ निराशा ही लगी.
पंजाब की सभी सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग होगी.
दिल्ली: AAP के सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित, पश्चिमी दिल्ली से बलबीर जाखड़ को मिला टिकट