'टॉप लीडरशिप में फेरबदल की जरूरत नहीं, तहे दिल से प्रयास कर रहे राहुल-प्रियंका', 5 राज्यों में हार पर बोले अधीर रंजन चौधरी
अभिषेक मनु सिंघवी ने भविष्य के चुनावों में अपेक्षित परिणाम के लिए ‘पुनर्संरचना’ की आवश्यकता जताई और इस वर्ष के अंत में निर्धारित संगठनात्मक चुनाव पर जोर दिया.
कांग्रेस ने हाल ही में सम्पन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी हार के लिए संगठनात्मक कमजोरी, पंजाब में सत्ताविरोधी लहर से निपटने में अक्षमता और गोवा में तृणमूल कांग्रेस की सेंधमारी को जिम्मेदार माना है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इन बिंदुओं का उल्लेख भले ही किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी फेरबदल की जरूरत नहीं है, क्योंकि राहुल और प्रियंका गांधी ‘तहे दिल से प्रयास’ कर रहे हैं. पार्टी के एक अन्य नेता एवं जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भविष्य के चुनावों में अपेक्षित परिणाम के लिए ‘पुनर्संरचना’ की आवश्यकता जताई और इस वर्ष के अंत में निर्धारित संगठनात्मक चुनाव पर जोर दिया. हालांकि, उन्होंने भी शीर्ष नेतृत्व में किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता से इनकार किया.
चौधरी ने पीटीआई-भाषा को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारी पार्टी में संगठनात्मक कमजोरी है और इसी कारण से हम हारे हैं. पंजाब में हमारी हार हमारी ही गलतियों का नतीजा है. हम पंजाब में सत्ताविरोधी लहर से निपटने में असफल रहे.’’ उन्होंने गोवा में पार्टी की हार के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार माना है. उन्होंने दावा किया, ‘‘हम गोवा में चुनाव जीत सकते थे, लेकिन हम वहां सिर्फ तृणमूल द्वारा पहुंचाये गये नुकसान के कारण हारे हैं. उन्होंने (तृणमूल) ने वहां भाजपा के एजेंट की तरह काम किया और उनके (भाजपा के) इशारे पर वोट बांटने का काम किया. यही कारण है कि हम गोवा में भी हार गये हैं.’’
चौधरी ने स्वीकार किया कि भाजपा ने चुनावों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसमें संदेह है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व में किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं जताई और कहा, ‘‘आखिर, कौन होगा अगला नेता? यदि राहुल और प्रियंका को हटाना नेतृत्व परिवर्तन का अर्थ है तो उनके स्थान पर कौन होगा? दोनों तहे दिल से प्रयास कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है.’’
सिंघवी ने पांच राज्यों में पार्टी की हार को ‘‘बहुत, बहुत निराशाजनक’’ करार देते हुए कहा, ‘‘हमने पंजाब में हार स्वीकार की है लेकिन गोवा और उत्तराखंड की हार वास्तव में गहरा धक्का देने वाली है.’’जाने-माने वकील ने कहा, ‘‘बात घूम-फिरकर नेतृत्व पर आती है. वे कभी गोलियों का सामना करने से नहीं घबराये, न कभी भागे. वे हर चीज कबूल करने को तैयार हैं. हमें पार्टी के निचले स्तर से पुनर्संरचना की आवश्यकता है.’’
यह भी पढ़ेंः Bypoll 2022: आसनसोल लोकसभा और चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव का एलान, 12 अप्रैल को होगी वोटिंग
यह भी पढ़ें: By-Elections 2022: छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, EC ने दी ये जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
