Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में चुनावों के नजदीक आते ही आरोपों का दौर तेज हो गया है. बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी नई नहीं है. एक बार फिर अमृतसर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्र मजीठिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह (बिक्रम सिंह मजीठिया) 'परचा माफिया' है. उन्होंने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. मैंने किसी के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं कराया है.


सिद्धू ने इस दौरान ये भी दावा किया कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने वाली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी. हम नया पंजाब बनाएंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू से प्रदेश इकाई में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता. खुद को कांग्रेस ही हरा सकती है. 






क्यों बढ़ी सियासी गर्मी


सर्दी के मौसम में जैसी सियासी गर्मी पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट पर है वैसी किसी और सीट पर नहीं है. मामला सिर्फ चुनावी नहीं है बल्कि व्यक्तिगत रंजिश का भी है. सिद्धू की ताजा खुन्नस ये है कि उनकी सीट पर उन्हें टक्कर देने के लिए अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया अपनी सीट मजीठा के अलावा अमृतसर ईस्ट पर भी नामांकन कर चुके हैं. 2012 में नई सीट बनने के बाद से इस सीट पर सिद्धू परिवार का कब्जा है. साल 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते तो 2012 नवजोत कौर यानी सिद्धू की पत्नी बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतीं. अब इसी सीट पर मजीठिया टक्कर दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट


ये भी पढ़ें- Punjab Polls of Poll: जानिए- पंजाब के सर्वे में कांग्रेस, आप, अकाली दल और बीजेपी में किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार