North East Exit Poll: नॉर्थ ईस्ट में किसको कितनी सीटें, एबीपी सीवोटर के नतीजे एक क्लिक में जानें
North East Exit Poll Result 2024: नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो पिछली बार 2019 में क्षेत्रीय दलों ने मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड और सिक्किम में बाजी मारी थी. इसके अलावा बीजेपी ने असम और सिक्किम में जीत दर्ज की थी.
North East Exit Poll Result 2024: नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों की कुल 25 लोकसभा सीटों से जुड़े एग्जिट पोल शनिवार (एक जून) को जारी हो गए हैं. सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल जारी किए गए. इन एग्जिट पोल के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट की 25 सीटों पर NDA और INDIA अलायंस की बीच मुकाबला काफी रोचक है.
दरअसल, नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो पिछली बार 2019 में क्षेत्रीय दलों ने मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड और सिक्किम में बाजी मारी थी. इसके अलावा बीजेपी ने असम और सिक्किम में जीत दर्ज की थी. हालांकि, बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया था. वहीं, कांग्रेस का यहां प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
इस बार एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें
NDA-16-21
INDIA-3-7
मिजोरम- 2014 और 2019 के नतीजे
मिजोरम की एक लोकसभा सीट पर साल 2019 में मिजोरम नेशनल फ्रंट (MNF) ने जीत दर्ज की थी. उसे 45.1 फीसदी वोट मिला था. इससे पहले साल 2014 में कांग्रेस को इस पर जीत मिली थी, उसका वोट शेयर 49.3 था.
सिक्किम- 2014 और 2019 लोकसभा नतीजे
साल 2019 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने सिक्किम की इकलौती सीट पर जीत हासिल की थी, उसका वोट प्रतिशत 47.8 था. साल 2014 में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने बाजी मारी थी. उसे 53.7% वोट मिले थे.
नगालैंड- 2014 और 2019 लोकसभा नतीजे
नगालैंड में 2019 में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) को यहां जीत मिली थी. उसका वोट शेयर 49.8% था. साल 2014 में नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने बाजी मारी थी, उसे 68.8 फीसदी वोट मिला था.
त्रिपुरा- 2014 और 2019 के नतीजे
त्रिपुरा में साल 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी ने राज्य की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. उसका वोट शेयर 49.6% था. इससे पहले 2014 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने दोनों सीटें जीती थी, सीपीएम को यहां 64.8 फीसदी वोट मिला था.
अरुणाचल प्रदेश- 2014 और 2019 के नतीजे
2019 में राज्य की दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. उसे करीब 31.1 फीसदी वोट मिला था. साल 2014 में बीजेपी को 46.6 प्रतिशत वोट के साथ एक और कांग्रेस को 41.7 फीसदी वोट के एक सीट पर जीत मिली थी.
मेघालय- 2014 और 2019 के नतीजे
2019 मे कांग्रेस को 48.7 फीसदी वोटों के साथ मेघालय की एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा NPEP को एक सीट पर जीत मिली थी, उसका वोट शेयर 22.4 था. वहीं, 2014 में कांग्रेस को 22.4% वोट के साथ एक और NPEP को 22.8% के साथ एक सीट पर जीत मिली थी.
मणिपुर- 2014 और 2019 के नतीजे
2019 में मणिपुर की दो में से एक सीट पर बीजेपी ने 34.3 फीसदी वोटों के साथ जीत हासिल की थी. इसके अलावा एक सीट पर एनपीएफ को 22.6% को विजयी मिली थी. इससे पहले 2014 में मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने 41.9% के साथ जीत दर्ज की थी.
असम- 2014 और 2019 के नतीजे
2019 में BJP को 9 सीटों (36.4%), कांग्रेस को तीन (35.8%), AIUDF को एक सीट (7.9%) और निर्दलीय को एक सीट (4.3%) पर जीत मिली थी. 2014 में BJP को 7 सीटों (36.9%), कांग्रेस को तीन (29.9%), AIUDF को तीन सीट (15%) और निर्दलीय को एक सीट 9.6%) पर जीत मिली थी