Assembly Election 2023: पूर्वोत्तर भारत के तीन प्रदेशों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार (2 मार्च) को आ गए हैं. त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी (BJP) की सरकार बननी तय है. पार्टी ने यहां काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि कुछ सीटों पर हार का भी सामना करना पड़ा है. नगालैंड (Nagaland) में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सत्ता में वापसी हो रही है. हालांकि बीजेपी को यहां 8 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है.


उधर, मेघालय में त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना है. यहां बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. यहां मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है. 


त्रिपुरा में कितनी सीटों पर हारी बीजेपी?


त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटे हैं. बीजेपी ने यहां 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. त्रिपुरा में बीजेपी को 32 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि 23 सीटों पर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी ने इस बार त्रिपुरा में माणिक साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. त्रिपुरा के मौजूदा सीएम माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे


नगालैंड में कितनी सीटों पर बीजेपी को मात


नगालैंड में भी विधानसभा की 60 सीटें हैं. बीजेपी ने यहां 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी को यहां 12 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि 8 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. हालांकि यहां एनडीपीपी (NDPP) और बीजेपी (BJP) गठबंधन की वापसी तय है. एनडीपीपी को यहां 25 सीटों पर जीत मिली है.


मेघालय में बीजेपी का खराब प्रदर्शन


मेघालय की कुल 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. बीजेपी का इस राज्य में काफी खराब प्रदर्शन रहा. मेघालय में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन 58 सीटों पर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. महज 2 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल कर पाए. यहां कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि किसी पार्टी को यहां स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हो पाया.


बीजेपी ने 3 राज्यों में कितने सीटों पर लड़ा चुनाव?


•त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ी
•मेघालय में बीजेपी सभी 60 सीटों पर लड़ी
•नगालैंड में बीजेपी 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे


उपचुनाव में बीजेपी को कहां मिली हार?


देश के पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी गुरुवार (2 मार्च) को आ गए. पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास की जीत हुई है. दूसरे नंबर पर तृणमूल के देबाशीष बनर्जी रहे. वहीं, महाराष्ट्र की दो सीटों में से एक पर बीजेपी को हार मिली है. कसबा पेठ में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर को जीत हासिल हुई. 


महाराष्ट्र चिंचवाड़ से बीजेपी के अश्विनी लक्ष्मण जगताप चुनाव जीत गए. अरुणाचल प्रदेश के लुमला सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं. वहीं, झारखंड के रामगढ़ सीट पर बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी जीती हैं. महाराष्ट्र में 26 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. 


बीजेपी के लिए खतरे की घंटी?


बीजेपी पूर्वोत्तर के दो राज्यों में गठबंधन के साथ मैदान में उतरी और उसका फायदा हुआ लेकिन मेघालय में उसने किसी के साथ अलायंस नहीं किया और पार्टी को यहां महज 2 सीटें मिलीं. जबकि पीएम मोदी ने मेघालय में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं. बावजूद प्रदर्शन खराब रहा. यानी इस ओर संकेत साफ है कि किसी बड़े क्षेत्रीय चेहरे के बिना पार्टी कोई चमत्कार नहीं कर सकती.


उधर, बीजेपी को महाराष्ट्र में भी तगड़ा झटका लगा. कसबा विधानसा उपचुनाव में पार्टी करीब 28 साल अपना पुराना गढ़ नहीं बचा सकी. एकनाथ शिंदे के सीएम की कमान संभालने के बाद अंधेरी ईस्ट में पहला उपचुनाव हुआ था. इस दौरान भी उद्धव ठाकरे खेमे ने बाजी मारी थी. महाराष्ट्र में ये दूसरा उपचुनाव हुआ है, जिसमें बीजेपी एक सीट हार गई. पश्चिम बंगाल में भी उपचुनाव में झटका पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव', विपक्षी एकजुटता की कोशिश के बीच ममता बनर्जी का अहम बयान